2 मशहूर मॉडल की मौत: बाइक सवार को बचाने में पलटी कार…भीषण रोड एक्सीडेंट में miss south India की विनर और रनर की मौत…..कार एक्सीडेंट में दोनों की गयी जान, दोनों मशहूर मॉडल भी थी…..मौत के कुछ देर पहले ही ये 4 शब्द लिखकर दुनिया को अलविदा कह गईं ……..

2 मशहूर मॉडल की मौत: बाइक सवार को बचाने में पलटी कार…भीषण रोड एक्सीडेंट में miss south India की विनर और रनर की मौत…..कार एक्सीडेंट में दोनों की गयी जान, दोनों मशहूर मॉडल भी थी…..मौत के कुछ देर पहले ही ये 4 शब्द लिखकर दुनिया को अलविदा कह गईं ……..

डेस्क : मिस केरल प्रतियोगिता 2019 और साउथ इंडिया 2021 की विजेता रहीं एंसी कबीर (24) की सड़क हादसे में मौत हो गई. एंसी कबीर के साथ ही मिस केरल 2019 की रनरअप रहीं अंजना शाजन (25) की भी जान चली गई है. दोनों कार में साथ में ही थीं. एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ. एंसी कबीर ने कुछ घंटे पहले Instagram पोस्ट में एक वीडियो पोस्ट कर लिखा था कि ये जाने का समय है.

पुलिस ने बताया कि कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने कहा, ‘उनके साथ कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वह त्रिशूर के माला का निवासी है. हालांकि, घायल हुए अन्य एक व्यक्ति की हालत फिलहाल स्थिर है.’

गौरतलब है कि एंसी कबीर और अंजना शाजन ने 2019 में मिस केरल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। एंसी इस प्रतियोगिता की विजेता थीं और अंजना दूसरे स्थान पर रही थीं। एंसी कबीर ने कुछ घंटे पहले Instagram पोस्ट में एक वीडियो पोस्ट कर लिखा था कि ये जाने का समय है। आपको बता दें कि इस हादसे के बाद से केरल के लोगों में शोक का माहौल है। एंसी मॉडलिंग जगत में एक उभरता हुआ सितारा थीं।’ इस घटना के बारे में स्पष्ट करते हुए पुलिस ने सोमवार को कहा कि दुखद दुर्घटना में पूर्व मिस केरल और रनर-अप की मौत हो गई है.

बाइक सवार को बचाने में हादसा

केरल पुलिस पुलिस ने सोमवार को बताया कि देर रात तिरुवनंतपुरम में एर्नाकुलम बाईपास के पास ये एक दुखद दुर्घटना हुई है। जिसमें एक पूर्व मिस केरल और उपविजेता की कार बाइक सवार को बचने की कोशिश में नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। दोनों मॉडल की मौके पर ही मौत हो गई। कार में दो और लोग भी सवार थे, दोनों ही गंभीर रूप से घायल हैं। एक की हालत काफी गंभीर है।

अंसी की सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में

तिरुवनंतपुरम की निवासी एंसी कबीर और त्रिशूर की रहने वाली अंजना शाजन की कार हादसे में मौत के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है। एंसी कबीर ने हादसे के कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था- 'ये जाने का समय है' अंसी इस वीडियो में एक जंगल में टहलती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो के शेयर करने के कुछ घंटे बाद हादसे में उनकी मौत हो गई।
 

हादसे की खबर से फैंस दुखी

अंसी और अंजना की मौत के बाद उनके फैंस काफी परेशान हैं। खासतौर से अंसी के आखिरी वीडियो के कैप्शन को लेकर सोशल यूजर्स लिख रहे हैं कि उन्होंने जो लिखा था बदकिस्मती से वही सच हो गया और वो चली गईं। कुछ यूजर्स ने तो ये तक लिखा है कि शायद कुदरत ने उनके हाथ से ही से ही हादसे को लेकर ये इशारा करा दिया था। फिल्म और फैशन जगत के लोगों ने भी अंसी और अंजना की मौत पर दुख जाहिर किया है।