एक्ट्रेस ने की खुदखुशी: आकांक्षा दुबे के बाद एक और एक्ट्रेस ने किया सुसाइड,संदिग्ध परिस्थितियों में रिश्तेदार के घर पर मिली लाश…

उड़िया की फेमस एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु (Ruchismita Guru) ने आत्महत्या कर ली है

एक्ट्रेस ने की खुदखुशी: आकांक्षा दुबे के बाद एक और एक्ट्रेस ने किया सुसाइड,संदिग्ध परिस्थितियों में रिश्तेदार के घर पर मिली लाश…
एक्ट्रेस ने की खुदखुशी: आकांक्षा दुबे के बाद एक और एक्ट्रेस ने किया सुसाइड,संदिग्ध परिस्थितियों में रिश्तेदार के घर पर मिली लाश…

Actress commits suicide: After Akanksha Dubey, another actress commits suicide

नया भारत डेस्क : एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद अब  सिंगर रुचिस्मता गुरु की मौत की खबर आ रही है। रुचिस्मिता गुरु ने  आत्महत्या कर ली। रुचिस्मिता ने रहस्यमय परिस्थितियों में अपने एक रिश्तेदार के घर पर मौत को गले लगा लिया। रिश्तेदार के घर पर ही रुचिस्मिता की लाश मिली। रुचिस्मिता की मौत के बाद से परिजनों और फैन्स का बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि Ruchismita Guru अपने अंकल के घर में पंखे से लटकी मिलीं। रुचिस्मिता ने सुसाइड किया या फिर यह हत्या है या किस वजह से सिंगर ने ऐसा कदम उठाया, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। रुचिस्मिता सोनेपुर जिले की थीं और वह बालनगीर के तालपली एरिया में परिवार के साथ रहती थीं। गानों के अलावा उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया और कई स्टेज शोज भी किए थे।


 

जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुचिस्मिता हाल ही कुछ दिनों के लिए अपने अंकल के यहां गई थीं, जोकि सुड़ापाड़ा में रहते हैं। लेकिन किसे पता था कि रुचिस्मिता वहां से जिंदा घर नहीं लौट पाएंगी। परिवार ने रुचिस्मिता की अचानक मौत की खबर क्षेत्रीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस और परिवार को अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।


 

मां से हुआ झगड़ा, पहले से भी सुसाइड की कोशिश

पुलिस अब जांच में जुटी है। चूंकि रुचिस्मिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसलिए पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस वजह से रुचिस्मिता ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक, मां ने दावा किया है कि आलू परांठे को लेकर मां-बेटी की जोरदार बहस हुई थी। मां ने यह भी दावा किया है कि रुचिस्मिता ने पहले भी सुसाइड करने की कोशिश की थी।
 

रुचिस्मिता का था अफेयर?

पुलिस ने यह भी बताया कि रुचिस्मिता गुरु का किसी के साथ अफेयर चल रहा था और इसी बात को लेकर सिंगर-एक्ट्रेस का परिवार के साथ झगड़ा भी हुआ था। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। जांच जारी है।