बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन , कई दिनों से खराब थी तबीयत ,एक्टर ने लिखी पोस्ट-असहनीय है ये दर्द……

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन , कई दिनों से खराब थी तबीयत ,एक्टर ने लिखी पोस्ट-असहनीय है ये दर्द……


डेस्क : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने ट्वीट कर दी है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की मां की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब थी और वह आईसीयू में भी भर्ती थीं। वहीं एक्टर ने अपनी मां के निधन की जानकारी देते हुए बताया कि वह एक असहनीय दर्द महसूस कर रहे हैं।

 

अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा, “वह मेरी मूल थीं और आज मैं अपने अस्तित्व के एक हिस्से में असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया और दूसरी दुनिया में मेरे पिता से जाकर मिलीं। मैं आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं, क्योंकि इस वक्त मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं।”

 

 

अक्षय की मां की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के हीरानंदानी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अक्षय ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी फैन्स के साथ शेयर की हैं।

अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा- वो मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति.

 

 

 

 

अक्षय कुमार की मां की तबीयत काफी समय से ठीक नहीं चल रही थी. शुक्रवार की शाम को अरुणा भाटिया को मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वे आईसीयू में भर्ती थीं. उनकी हालत काफी नाजुक थीं. मां की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद अक्षय कुमार लंदन से तुरंत मुंबई लौटे थे. एक्टर लंदन मे अपनी फिल्म सिंडरेला की शूटिंग कर रहे थे.