विवेक अग्निहोत्री को मिला तोहफा: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'The Kashmir Files'.... वहीं 'द कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री को मिली 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा.... मिल रही थी जान से मारने की धमकी.....

Anupam Kher The Kashmir Files 100 crore club Holi Vivek Agnihotri Y Category Security

विवेक अग्निहोत्री को मिला तोहफा: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'The Kashmir Files'.... वहीं 'द कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री को मिली 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा.... मिल रही थी जान से मारने की धमकी.....

...

The Kashmir Files, Vivek Agnihotri, Y Category Security: बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को केंद्र सरकार ने Y कैटगरी की सुरक्षा प्रदान की है। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को माउथ पब्लिसिटी का तगड़ा फायदा मिल रहा है। फिल्म को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब प्रमोट कर रहे हैं। पहले दिन के बाद से ही फिल्म ने तेजी से कमाई शुरू की और अब कुल 7 दिनों में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। होली के खास दिन पर फिल्म 100 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी है और इस बात की जानकारी खुद विवेक ने सोशल मीडिया पर दी है। 

 

विवेक के इस पोस्ट को भी फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म द कश्मीर फाइल्स में 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के खिलाफ घाटी में हुए अत्याचारों को दिखाया गया है। फिल्म बनने में कई चैलेंजज आए। विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी भी इस फिल्म का छोटा सा हिस्सा थी। फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म थमने के मूड में बिल्कुल नहीं है बल्कि हर दिन के साथ इसकी कमाई में भी उछाल आता जा रहा है। पल्लवी बताती हैं कि शूटिंग में बस एक दिक्कत आई थी कि जब हम कश्मीर में शूट कर रहे थे तो हमारे नाम पर फतवा जारी हो गया था। 

अच्छी बात ये है कि तब हमारा लास्ट सीन शूट होना था। मैंने विवेक से कहा कि फटाफट सीन खत्म करके एयरपोर्ट चलो। हम जा ही रहे थे पर मैंने उनसे कहा कि कुछ मत कहना बस शूटिंग खत्म करो। क्योंकि हमें दोबारा आने का मौका नहीं मिलता। हमने शूट खत्म किया और कुछ लोगों को होटल भेजकर कहा, तुम लोग सामान पैक करो और सीधे सेट्स पर आओ और हम यहां से निकलेंगे। शूटिंग के दौरान बस यही चैलेंज हमने फेस किया।

विवेक अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि कश्मीर फाइल्स ने 7 दिन में ही कुल 106.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें कि फिल्म आने वाले दिनों में और भी तगड़ी कमाई कर चुकी है। फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है। विवेक के पोस्ट पर कई फैन्स ने लिखा है कि ये फिल्म सिर्फ 100 नहीं बल्कि 400-500 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। याद दिला दें कि 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म का कलेक्शन धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने अगले दो दिन 15- 15 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया। 

 

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) जब से रिलीज हुई है तभी से यह हर तरफ चर्चा में है। जहां कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी इस फिल्म की काफी लोग तारीफ कर रहे हैं वहीं एक वर्ग इस फिल्म को मुस्लिम के खिलाफ घृणा फैलाने वाली बताते हुए इसका विरोध कर रहा है। फिल्म के रिलीज होने के बाद बहुत से लोग इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को भला-बुरा भी कह रहे हैं। इसके बाद भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने विवेक को 'Y' कैटिगरी की सुरक्षा (Y Category Security) दी है। विवेक को यह सुरक्षा पूरे भारत में सीआरपीएफ देगी। विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया था कि उन्हें इस फिल्म के लिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसके बाद ही केंद्र सरकार ने उन्हें वाई कैटिगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।