CG- 5 गिरफ्तार: इंजीनियर निकला लोहा चोर.... जिस कंपनी पर थी पुल बनाने की जिम्मेदारी.... उसी के इंजीनियर ने दोस्तों के साथ पार कर दिया लोहा.....

engineer turned iron thief The company on which the responsibility of building the bridge was His engineer crossed iron with friends

CG- 5 गिरफ्तार: इंजीनियर निकला लोहा चोर.... जिस कंपनी पर थी पुल बनाने की जिम्मेदारी.... उसी के इंजीनियर ने दोस्तों के साथ पार कर दिया लोहा.....

...

दुर्ग।️ रात्रि में लिलेंड वाहन में पुल निर्माण में रखे लोहे के सरिया को चोरी करने वाले पाँच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।️ शातिर चोर के कब्जे से वाहन सहित कीमती 17 टन , 1070000 रूपये का बरामद किया गया है।️ मामला चौकी पदमनाभपुर थाना दुर्ग का है। रिपोर्ट के 05 घंटे में ही चोरी के माल सहित 05 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हनोदा रोड में पुल निर्माण का कार्य सूशील चांडक के अमर बिल्डर कंपनी के द्वारा पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है के पुल निर्माण कार्य में रखें लोहे के सरीया 8 एमएम के 17 बंडल को कोई अज्ञात चोर चोरी का ले गया हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर चोरी गये मशरूका की पता तलाश करते हुए मुखबीर की सूचना पर आरोपी मनीष साहू पिता मनहरण लाल उम्र 38 साल साकिन ग्राम हनोदा भाटापारा दुर्ग चौकी पद्मनाभपुर थाना दुर्ग को हिरासत में लेकर कड़ी पुछताछ की गई।

वह अपने अन्य साथी अमर बिल्डर कंपनी के इंजीनियर रशमी रंजन साहू के मिलीभगत से अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना कबूल किये एवं मेमोरेण्डम के आधार पर वाहन क्रमांक CG - 07 - CE - 7817 के चालक मनीष साहू पिता मनहरण लाल उम्र 38 साल साकिन ग्राम हनोदा भाटापारा दुर्ग चौकी पद्मनाभपुर थाना दुर्ग ने कंपनी के साथ आरोपी नेमीचंद ठाकुर पिता श्रीराम ठाकुर उम्र 21 साल साकिन ग्राम नवागांव थाना जामगांव ( आर ) जिला दुर्ग , रशमी रंजन साहू पिता रशानंदन साहम उम्र 25 साल साकिन बटूराबोरो थाना गडीशागडा जिला पुरी उडिसा हाल- ग्राम कोकडी थाना उतई जिला दुर्ग , आनंद मंडल पिता दशरथ मंडल उम्र 30 साल साकिन ग्राम सुंदर पुर थाना छतरपुर उडिसा हाल ग्राम हनोदा ग्राम पंचायत के पास सुब्रतों विश्वास पिता ननी गोपाल उम्र 23 साल साकिन ग्राम पल्याएकनन कैम्प जिला गर्दीमान पं . बंगाल थाना मेमारी हाल ग्राम हनोदा पंचायत के कब्जे से ट्रक सहित जुमला कीमती 1070000 रूपये की बरामदगी की गई। सभी आरोपियों को ज्यडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। दो अन्य आरोपी होरीलाल व बिरेन्द्र कोसरे फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही हैं।