CG मंच से गिरे कैबिनेट मंत्री VIDEO: स्टेज पर भारी पड़ गई कार्यकर्ताओं की खुशी,भाषण के दौरान मंच से गिर पड़े लड्डुओं से लदे मंत्री...फिर जो हुआ...देखें VIDEO....

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन अचानक मंच से गिर गए। दरअसल स्वागत समारोह में उनका मंच चर-चर-कड़-कड़कर की आवाज के साथ टूट गया। मंच टूटते ही मंत्री सहित तमाम नेता गिर पड़े।

CG मंच से गिरे कैबिनेट मंत्री VIDEO: स्टेज पर भारी पड़ गई कार्यकर्ताओं की खुशी,भाषण के दौरान मंच से गिर पड़े लड्डुओं से लदे मंत्री...फिर जो हुआ...देखें VIDEO....
CG मंच से गिरे कैबिनेट मंत्री VIDEO: स्टेज पर भारी पड़ गई कार्यकर्ताओं की खुशी,भाषण के दौरान मंच से गिर पड़े लड्डुओं से लदे मंत्री...फिर जो हुआ...देखें VIDEO....

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन अचानक मंच से गिर गए। दरअसल स्वागत समारोह में उनका मंच चर-चर-कड़-कड़कर की आवाज के साथ टूट गया। मंच टूटते ही मंत्री सहित तमाम नेता गिर पड़े। यह पूरा मामला कोरबा के टीपी नगर का है। दरअसल शपथ लेने के बाद मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा पहुंचे थे।

 

 

मंत्रीजी के स्वागत में भाजपा के स्थानीय नेता बैचेन तो थे ही, कोरबा पहुंचते ही कार्यकर्ता की भीड़ टूट पड़ी। चुनाव के वक्त जहां लखनलाल देवांगन ने अपना कार्यालय खोल रखा था, वहीं स्वागत की तैयारी थी। फूल माला से स्वागत के बाद मंच पर ही बड़े से तराजू में लड्डूओं से तौलने का कार्यक्रम था। स्वागत के दौरान ही मंत्री के साथ सभी नेता भी मंच पर चढ़ गये। लड्डूओं से तौलने के बाद माइक थामकर जैसे ही मंत्री लखनलाल देवांगन ने बोलना शुरू किया, पूरा मंच ही जमींदोज हो गया।


लखनलाल देवांगन बोल रहे थे… किरणदेव जिंदाबाद …जिंदाबाद…आज यहां पर…और फिर मंच टूट गया… वो तो खुशकिस्मति की बात रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आयी। आनन-फानन में मंच के नीचे खड़े लोगों ने मंत्री को बाहर निकाला।