CG- मंगाया लैपटॉप, निकली किताबें: फ्लिपकार्ट से की थी ऑनलाइन शॉपिंग, कैश ऑन डिलीवरी से 30 हजार किए पेमेंट, पार्सल खोला तो लैपटॉप की जगह निकली किताबें... फिर जो हुआ....

Chhattisgarh cheating case, ordered laptops, delivered books, Online shopping from Flipkart, 30 thousand paid by cash on delivery, when the parcel was opened, the books came out instead of the laptop, Korba: फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया. पार्सल खोला तो लैपटॉप की जगह किताबें निकली. ठगी का यह मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के रजगामार चौकी का है. कोरकोमा गांव में फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन पार्सल से लैपटॉप की जगह किताबें निकलीं, जिसके बाद विनय सोनी के होश उड़ गए. विनय सोनी ने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया था. सामान यहां आने पर उसे मैसेज मिला. डिलीवरी बॉय को उसने 30 हजार रुपए कैश दिए और बॉक्स लिया. 

CG- मंगाया लैपटॉप, निकली किताबें: फ्लिपकार्ट से की थी ऑनलाइन शॉपिंग, कैश ऑन डिलीवरी से 30 हजार किए पेमेंट, पार्सल खोला तो लैपटॉप की जगह निकली किताबें... फिर जो हुआ....
CG- मंगाया लैपटॉप, निकली किताबें: फ्लिपकार्ट से की थी ऑनलाइन शॉपिंग, कैश ऑन डिलीवरी से 30 हजार किए पेमेंट, पार्सल खोला तो लैपटॉप की जगह निकली किताबें... फिर जो हुआ....

Chhattisgarh cheating case, ordered laptops, delivered books, Online shopping from Flipkart, 30 thousand paid by cash on delivery, when the parcel was opened, the books came out instead of the laptop

 

Korba: फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया. पार्सल खोला तो लैपटॉप की जगह किताबें निकली. ठगी का यह मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के रजगामार चौकी का है. कोरकोमा गांव में फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन पार्सल से लैपटॉप की जगह किताबें निकलीं, जिसके बाद विनय सोनी के होश उड़ गए. विनय सोनी ने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया था. सामान यहां आने पर उसे मैसेज मिला. डिलीवरी बॉय को उसने 30 हजार रुपए कैश दिए और बॉक्स लिया. 

 

इसके बाद डिलीवरी बॉय चला गया. जब उसने बॉक्स खोला, तो उसमें लैपटॉप के बदले कुछ किताबें रखी हुई थीं. इधर ठगी का शिकार हो जाने के बाद पीड़ित युवक विनय सोनी ने रजगामार चौकी और फ्लिपकार्ट कंपनी में शिकायत की. पुलिस ने फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय और कंपनी के कर्मचारियों को तलब किया गया है. उनसे पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी. 

 

मामले में DDM स्कूल रोड स्थित ई-कॉमर्स कोरियर सर्विस के डिलीवरी बॉय की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ईकॉम एक्सप्रेस के संचालक डिलीवरी बॉय के बारे में जानकारी देने से साफ बच रहे हैं, जिससे उनकी भूमिका भी अब संदिग्ध नजर आने लगी है.