CG- बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या: 200 लोगों से पूछताछ के बाद खुला राज.... लकड़ी बीनने के विवाद में हुई थी बुजुर्ग की हत्या.... युवक ने लकड़ी से वारकर मारा था.... हत्यारा गिरफ्तार......
The killer who brutally murdered the elderly man was arrested Annoyed by the minor dispute of the picker of wood




...
दुर्ग।️ बुजुर्ग को बेरहमी से हत्या करने वाला हत्यारा गिरफ्तार हुआ।️ लकड़ी बिनने की मामूली विवाद से आकोशित होकर लकडी से प्राण घातक वार कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा।️ आरोपी द्वारा घटना के बाद से 16 दिनों तक पुलिस को चकमा देता रहा।️ आरोपी की पता तलाश में लकड़ी सग्रहणकर्ता , कचरा डम्पकर्ता चरवाहा , लकडहारा , आस पास अन्य स्थानीय करीबन 200 लोगों से कडी सघनता से पूछताछ किया गया। मामला थाना नेवई का है। ज्वाहर उद्यान के बगल में स्थित नर्सरी कचड़ा डंप जाने का रास्ता में शव मिला था।
नेवई पुलिस घटना स्थल जाकर प्रार्थी अनिल कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हमेशा की तरह दिनांक जवाहर उद्यान के बगल में स्थित कचड़ा डंप में फारेस्ट एवेन्यु रोड से • नर्सरी होते हुये केश ( बाल ) बिनने जा रहा कि सूचना पर तत्काल को भी था, तभी नर्सरी के पगडंडी रास्ता किनारे जमीन पर एक अज्ञात आदमी उम्र करीबन 60-65 साल पट जमीन पर पड़ा था। सिर में गंभीर चोट लगा दिख रहा है सिर खून से सना हुआ है। किसी अज्ञात आरोपी द्वारा उसके सिर में किसी ठोस वस्तु से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है कि सूचना पर मर्ग इंटीमेशन कायम कर जांच में लिया गया।
दौरान मर्ग जांच में निरीक्षण घटना स्थल निरीक्षण शव , पंचानों के बयान व राय के आधार पर प्रथम दृ ष्ट्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक को जान से मारने की नियत से मृतक के सिर में बाये तरफ किसी ठोस वस्तु से मारकर गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या करना पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। जिस पर मृतक की पहचान शंकर यादव पिता मोटलाजी यादव उम्र 83 वर्ष निवासी टंकी मरोदा के रूप में हुई।
जांचक्रम में केश बिनने वाले बताया कि यही सूखी लकड़ी उठाने वालों में से एक के द्वारा जवाहर उद्यान में सीसीटीव्ही कैमरा लगा है चुकि वहां लकडी , कचडा , केश बिनने वालें एक दूसरे को हुलिया से वाकिफ थे किन्तु नाम से नहीं जानते है तब घटना स्थल के पास नर्सरी कचड़ा डंप जाने का रास्ता में रोजाना लकडी सग्रहणकर्ता , कचरा डम्पकर्ता , चरवाहा , .लकडहारा , आस पास अन्य स्थानीय करीबन 200 लोगों से कडी सघनता से पूछताछ किया गया जिस पर से संदेही आरोपी की हुलिये से पहचान हुई।
उक्त अज्ञात संदेही आरोपी का हुलिया बताकर भिलाई के सेक्टर ऐरिया , खुर्सीपार , नेवई , दुर्ग क्षेत्रों में संघनता से पूछताछ किया जिस पर संदेही आरोपी की पहचान संतोष निर्मलकर पिता स्व सोनउ निर्मलकर उम्र 45 साल साकिन कोनारी थाना पुलगांव जिला दुर्ग के रूप में हुई जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया जो बताया कि दिनांक घटना समय को सुखी लकडी बिनने गया गया था कि मृतक शंकर लाल यादव द्वारा उसे सुखी लकडी बिनने से मना करने पर आरोपी द्वारा उनकी बात नहीं माना और सुखी लकडी बिनने लगा जिससे मृतक द्वारा पास पड़े पत्थर से संदेही आरोपी संतोष निर्मलकर को मार दिया।
मृतक एवं आरोपी संतोष निर्मलकर के मध्य आपसी विवाद होने से आरोपी द्वारा आक्रोशित होकर घटनास्थल के पास में पड़े लकड़ी से मृतक के सिर पर प्राण घातक हमला करने से मृतक लहूलूहान होकर घटनास्थल पर गिर गया जिससे आरोपी द्वारा घबराकर घटनास्थल से भागकर सेक्टर 04 पेट्रोल पंप बोरिया गेट रोड में पास स्थित पान ठेला में हाथ मुंह धोकर अपनी सायकल से फरार होना बताया।
आरोपी के मेमोरण्डम कथनानुसार घटना में प्रयुक्त लकडी , सायकल एवं घटना के समय पहने कपडा को आरोपी संतोष निर्मलकर के पेश करने पर समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी संतोष निर्मलकर पिता पिता स्व . सोनउ राम निर्मलकर उम्र 45 साल निवासी कोनारी थाना पुलगांव जिला दुर्ग का कृत्य अपराध धारा का घटित करना पाये जाने आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को न्ययालय के समक्ष पेश किया जाकर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजी जाती है।