KK Passes Away: सिंगर केके के निधन के बाद पुलिस ने दर्ज किया ‘आप्रकृतिक मौत' का केस, KK के सिर और चेहरे पर चोटें! आज होगा पोस्टमार्टम…
kk passes away after the death of-singer kk kolkata police registered a case the post mortem will be done today




kk passes away after the death of-singer kk kolkata police registered a case the post mortem will be done today
Singer KK Death: कोलकाता में मशहूर सिंगर केके की मौत के बाद कोलकाता पुलिस के न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. आज ही उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
KK Passes Away Singer KK) बीमार पड़ गए थे. बीमार महसूस करने पर केके को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वॉलीवुड कलाकार केके की मंगलवार को अचानक हुई मौत से हर कोई सदमे में है. इस बीच, मशहूर सिंगर की मौत के बाद कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि संगीतकार की मौत शारीरिक बीमारी से हुई या किसी अन्य कारण से. दूसरी ओर, केके के शव को रात में मुर्दाघर में रखवाया गया है. बुधवार को एसएसकेएम अस्पताल में उनके शव का पोस्टमार्टम (Postmortem) किया जाएगा. केके की पत्नी और बेटा सुबह शहर पहुंच रहे हैं. पोस्टमार्टम के बाद सिंगर के पार्थिव शरीर को उन्हें सौंपा जाएगा.kk passes away after the death of singer kk kolkata police registered a case the post mortem will be done today
सिंगर केके ‘बहुत मजा’ करने के लिए कोलकाता आए थे. केके ने शहर आने से पहले इंटरनेट पर एक वीडियो संदेश पोस्ट कर यह बात कही थी, लेकिन मंगलवार की रात लाइव शो के खत्म होते ही सब कुछ खत्म हो गया. ऐसा कैसे हो सकता है, कोई सोच भी नहीं सकता!
न्यू मार्केट थाने में दर्ज किया गया केस
सिंगर केके की मौत को लेकर न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि संगीतकार की मौत शारीरिक बीमारी से हुई या किसी अन्य कारण से. दिवंगत गायक केके के पार्थिव शरीर का आज एसएसकेएम में पोस्टमार्टम किया जाएगा. रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर उसकी मौत किस वजह से हुई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नजरूल मंच पर कॉलेज के संगीत कार्यक्रम से केके ने वापस होटल में उल्टी की थी. वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. उनके माथे और होठों पर चोट के निशान मिले हैं.(kk passes away after the death of singer kk kolkata police registered a case the post mortem will be done today)