VIDEO: 'कच्चा बादाम' गाने पर देसी भाभी का धांसू 'नागिन डांस'.... desi bhabhi के नागिन डांस ने इंटरनेट पर लगाई आग.... अंदाज देख लोगों की खुली रह गई आंखें.... देखें वीडियो हो जाएंगे लोटपोट.....
Funny Dance Video Kacha Badam song social media viral Woman upload internet desi bhabhi




Funny Dance Video
सोशल मीडिया (social media) में एक वीडियो (video) वायरल (viral) हो रहा है। एक महिला (Woman) कच्चा बादाम गाने (Kacha Badam Song) पर नागिन डांस (nagin dance) कर रही है। वीडियो (video) इतना मज़ेदार है कि देखकर कोई भी हंस पड़ेगा। इस वीडियो (video) में desi bhabhi जैसा डांस कर रही हैं, यकीनन आपने इस तरह का वीडियो (video) पहले नहीं देखा होगा। वीडियो (video) अपलोड (upload) किए जाने के बाद से ही इंटरनेट (internet) पर छा गया है।
वीडियो (video) पर जमकर रिएक्शन (Reaction) दिए जा रहे हैं। कच्चा बादाम गाना (Kacha Badam Song) पश्चिम बंगाल के एक मूंगफली बेचने वाले शख्स ने गाया था। जिसके बाद यह गाना इंटरनेट पर छा गया था। इतने दिनों बाद भी इस गाने का जलवा खत्म नहीं हुआ है। शादी हो या कोई फंक्शन इस गाने पर लोग डांस करना नहीं भूलते हैं। इसी क्रम में गांव की चाची का यह वीडियो धूम मचा रहा है। वह इस गाने पर कुछ अलग ही अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं।
उनका डांस देखकर वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी शादी में कई महिलाएं और लड़कियां डांस कर रही हैं। तभी वहां पर कच्चा बादाम गाना बजने लगता है। जैसे ही कच्चा बादाम गाना बजता है, एक चाची सामने आकर डांस करने लगती हैं। देखते ही देखते ही चाची ने अपने अलग अंदाज से वहां महफिल जमा ली। इस दौरान चाची ने तरह-तरह के डांस मूव्स दिखाए। डांस करने के दौरान उनके एक्सप्रेशन भी काफी कमाल के लग रहे हैं।