CG:लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया...जांच शिविर में 243 लोग लाभान्वित..MGM EYE INSTITUTE रायपुर से पहुंचे थे टीम..100लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया

CG:लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया...जांच शिविर में 243 लोग लाभान्वित..MGM EYE INSTITUTE रायपुर से पहुंचे थे टीम..100लोगों को नि:शुल्क चश्मा  वितरण किया गया
CG:लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया...जांच शिविर में 243 लोग लाभान्वित..MGM EYE INSTITUTE रायपुर से पहुंचे थे टीम..100लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 17 अप्रैल रविवार को गुरू कृपा पैलेस में रखा गया था इस शिविर में 243 लोग लाभान्वित हुए 


 
बता दे की  नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित 243  नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई। साथ ही मोतियाबिंद के रोग से ग्रस्त 40 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया और तत्काल रायपुर एम जी एम आई हास्पीटल भेजा गया और 100 लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया ।50 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया

लायंस क्लब बेमेतरा सिटी के अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा ने बताया की हमारे क्लब द्वारा समय समय पर शिविरों का आयोजन किया जाता है जिससे आम जनताओ को लाभ मिल सके और इस शिविर में मेरे सभी क्लब के सदस्यों का पूरा सहयोग रहा अपने किमती समय निकाल कर पहुंचे और एम जी एम आई हास्पीटल के डारेक्टर डा.दीपशिखा अग्रवाल सहित पुरे स्टाफ का विशेष सहयोग रहा  क्लब की ओर धन्यवाद ज्ञापित किये 

इस शिविर में लायंस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, लायंस क्लब सचिव डॉ विनय ताम्रकार, कोषाध्यक्ष ला शत्रुहन साहू, ला. कोमल चंद जैन, ला. लूनकरण गांधी, ला. प्रकाश शितलानी, ला. घनश्याम अग्रवाल, ला. दिनेश पटेल, ला.ताराचंद माहेश्वरी, ला. लालचन्द मोटवानी, ला. लालचंद संतवानी, ला. पोषण सिंह ठाकुर और ला. घासीराम राम ,ला.संजू जैन एवं समस्त सदस्य इसके साथ ही एम जी एम आई हास्पीटल रायपुर से डा. दीपशिखा अग्रवाल डारेक्टर,डा.अभिषेक सिंह,खुशबू देवांगन, उमा शंकर पटेल,टेकराम देवांगन,लोकेश,विश्व नाथ सिंह,अर्गोदीप पाल,विशाल डे,अमन साह, छत्रपाल, रोहित महतो, अदिती तिवारी,भुमि राजपूत, केवल साहु,अंशु गेंदरे,रत्ना, पुष्पा, गोमती, कृष्णा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे