सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा प्रबंधक खा साहब सेंट्रलसेवा निवृत्ति की पूर्व संध्या पर ग्राहक मिलन एवं विदाई - समारो,अश्वनी कुमार कौशिक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा प्रबंधक खा साहब सेंट्रलसेवा निवृत्ति की पूर्व संध्या पर ग्राहक मिलन एवं विदाई - समारो,अश्वनी कुमार कौशिक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा प्रबंधक खा साहब सेंट्रलसेवा निवृत्ति की पूर्व संध्या पर ग्राहक मिलन एवं विदाई - समारो,अश्वनी कुमार कौशिक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा प्रबंधक खा साहब सेंट्रलसेवा निवृत्ति की पूर्व संध्या पर ग्राहक मिलन एवं विदाई - समारो,अश्वनी कुमार कौशिक

बस्तर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा जगदलपुर के शाखा प्रबंधक खा ने अपने निवृत्ति की पूर्व संध्या पर देवांश होटल में अपने चार साल के कार्यकाल में अपने ग्राहकों को मिलन समारोह में आमंत्रित किया। आज के मुख्य अतिथि धर्मपाल सैनी  एवं छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ जगदलपुर जिला बस्तर के अध्यक्ष एवं उप प्रांताध्यक्ष के के द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार दीनबंधु दीनानाथ तिवारी, अपने बैंक के अधिकारियों को मंच पर स्थान देकर  दीप प्रज्वलन कराकर अपने कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का परिचय दिया।

इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह रही कि उन्होंने शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ जगदलपुर जिला बस्तर शाखा के पेंशनर संरक्षक  जगदीश सिंह वामल, उपाध्यक्ष एच वाय कुकडे, नायर, कारेकर, राजेन्द्र सिंह चौहान, तथा कुमार, कौशिक, अश्वनी आदि पेंशनरों को आमंत्रित किया। प्रथम वक्ता के रूप के के द्विवेदी ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए पेंशनर और बैंक के दामन-चोली का साथ बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

द्वितीय वक्ता के रूप में कुमार कौशिक अश्वनी ने अपनी अश्रुधारा में भाव बिभोर हो कर बताया कि बैंक और पेंशन धारी का दामन-चोली-दामन साथ रहा हैं उनके भविष्य की उज्जवल कामना करते हैं।

  सैनी ने अपने आशीर्वचन दिया।तिवारी नम आंखों से अपने संबंधों को याद करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। शहर से गणमान्य नागरिक एवं भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधक तथा सेंट्रल बैंक के नये शाखा प्रबंधक महापात्र एवं उनके स्टाफ समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत भोजन पार्टी में सम्मिलित होकर स्मृति चिन्ह भेंट किए, इस अवसर पर पेंशनर संघ की ओर से भी स्मृति चिन्ह भेंट प्रस्तुत किया गया।