युवती के साथ हैवानियत: 25 साल की लड़की से गैंगरेप.... 4 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म.... मारपीट कर रस्सी से बांधकर दूसरी मंजिल से फेंका.... बिजली के पोल पर लटकी.... फिर हुआ ये.... सरकारी कर्मचारी है एक आरोपी......
Cruelty Gang rape misbehavior with a girl Gang raped by 4 youths Hand and foot dam thrown from the roof




...
डेस्क। राजस्थान के चुरू में धर्मस्तूप पुलिस चौकी से कुछ ही कदमों की दूरी पर 4 व्यक्तियों ने दिल्ली की 25 वर्षीय युवती से गैंगरेप किया। बाद में आरोपियों ने शराब के नशे में दरिंदगी की हदें पार करते हुए उसे रस्सी से बांधकर दूसरी मंजिल की खिड़की के बाहर फेंक दिया। गनीमत रही की रस्सी बिजली के पोल में उलझ कर अटक गई। इससे करीब दो घंटे तक युवती बिजली के पोल से लटकी रही। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को नीचे उतारा। उसे स्थानीय डेडराज भरतीया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहां उसका इलाज चल रहा है। महिला थाना पुलिस ने इस संबंध में चूरू के इंद्रपुरा निवासी विक्रम सिंह, भवानी सिंह, देवेंद्र सिंह और चैनपुरा के बुल्ला उर्फ सुनील के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है की आरोपी भवानी सिंह सरकारी स्कूल में टीचर है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करा लिया है। चूरू रेलवे स्टेशन के पास एक कमरे में दिल्ली की युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग रेप की घटना में शामिल एक आरोपी सरकारी कर्मचारी है।
वह अपने पिता की जगह अनुकम्पा नियुक्ति पर नौकरी लगा हुआ है। एक आरोपी कॉलेज स्टूडेंट है और दो आरोपी कोई प्राइवेट जॉब करते हैं। असम निवासी 25 वर्षीय युवती ने गैंगरेप और मारपीट की रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि वह दिल्ली में रहकर काम करती है। उसकी मां और भाई असम में रहते हैं। चूरू शहर के इंद्रपुरा निवासी सुनील उर्फ राजू ने उसको यहां काम दिलाने के बहाने बुलाया था। वह 11 फरवरी को दिल्ली से चूरू आई थी। जहां बस स्टैंड पर 4 लड़के गाड़ी लिए खड़े थे। एक युवक उसके पास आया और कहा कि हमें राजू ने आपको लेने के लिए भेजा है। इस पर मैं उनके साथ गाड़ी में बैठकर चली गई।
चारों युवक मुझे रेलवे स्टेशन के पास एक कमरे में ले गए और मुझे सुबह काम दिलाने की बात कही। युवती ने बताया कि इसके बाद चारों आरोपी कमरे में बैठकर शराब पीने लगे। इस दौरान उनके आपस में बात करने पर मुझे पता चला कि उनका नाम इन्द्रपुरा निवासी विक्रम सिंह, भवानी सिंह, देवेन्द्र सिंह उर्फ बुल्ला और चैनपुरा बड़ा निवासी बुल्ला उर्फ सुनील राजपूत है। शराब पीने के बाद देवेंद्र सिंह और विक्रम सिंह ने मेरे साथ रेप किया। इसके बाद चारों आरोपी आपस में झगड़ने लगे। आरोपियों ने रस्सी से मेरे हाथ रस्सी से बांध दिए। मैं चिल्लाई तो मुझे कमरे की खिड़की से नीचे फेंक दिया। इसी दौरान हाथ की रस्सी खिड़की के पास स्थित खंभे पर अटक गई।