Multibagger Stock: छप्परफाड़ रिटर्न, इस पेनी स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 25 पैसे वाले शेयर ने दिया धांसू रिटर्न, दो लाख का निवेश दो करोड़ के करीब, निवेशकों को बनाया करोड़पति.....

Best Multibagger Stock, Stock return, Share Market, Multibagger Penny Stock, Raj Rayon Stock: राज रेयॉन के स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 1570 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में निवेशकों को 39 फीसदी का रिटर्न मिला है। पांच साल की अवधि में ये स्टॉक 8920 फीसदी उछला है और इसमें लगातार तेजी ही देखने को मिल रही है। आज भी राज रेयॉन के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है। 

Multibagger Stock: छप्परफाड़ रिटर्न, इस पेनी स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 25 पैसे वाले शेयर ने दिया धांसू रिटर्न, दो लाख का निवेश दो करोड़ के करीब, निवेशकों को बनाया करोड़पति.....
Multibagger Stock: छप्परफाड़ रिटर्न, इस पेनी स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 25 पैसे वाले शेयर ने दिया धांसू रिटर्न, दो लाख का निवेश दो करोड़ के करीब, निवेशकों को बनाया करोड़पति.....

Best Multibagger Stock, Stock return, Share Market, Multibagger Penny Stock

 

Raj Rayon Stock: राज रेयॉन के स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 1570 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में निवेशकों को 39 फीसदी का रिटर्न मिला है। पांच साल की अवधि में ये स्टॉक 8920 फीसदी उछला है और इसमें लगातार तेजी ही देखने को मिल रही है। आज भी राज रेयॉन के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है। 

 

कंपनी का शेयर 1.81 फीसदी चढ़र 22.55 पर कारोबार कर रहा है। पिछले पांच दिनों इस स्टॉक में पांच फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली है। इसका 52 वीक का हाई स्तर 22.55 रुपये है। अगर लो की बात करें, तो ये 1.35 रुपये रहा है। पांच साल पहले 27 अक्टूबर 2017 को राज रेयॉन के शेयर की कीमत सिर्फ 25 पैसे थी। अगर पांच साल पहले किसी निवेशक ने 25 पैसे के रेट से दो लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी रकम आज की तारीख में एक करोड़ 80 लाख रुपये हो गई होगी।

 

अगर पिछले छह महीने के शेयर की चाल पर नजर डालें, तो ये 3.60 रुपये से 22.55 रुपये पर पहुंच गया है। किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लें। कंपनी के कारोबार से लेकर उसके पिछसे साल के नेट फ्रॉफिट और रेवेन्यू की जांच कर लें। इसके अलावा कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ, प्रोडक्ट और परफॉरमेंस की जानकारी हासिल करने के बाद ही निवेश करें। शेयर खरीदने से पहले मार्केट एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर करें।