VIDEO- केंद्रीय मंत्री दुर्घटना में बाल-बाल बचे: काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार... पायलट कार पलटी... 4 पुलिसकर्मी घायल, देखें वीडियो.....

Pilot car of Union Minister convoy overturned Bihar, escort vehicle in the cavalcade of MoS Ashwini Choubey met with an accident in Dumrao yesterday, 2 policemen received more injuries. I'll be taking them to AIIMS Patna. Driver & other policemen are safe,"he tweets , Ashwini Choubey's Twitter Handle

VIDEO- केंद्रीय मंत्री दुर्घटना में बाल-बाल बचे: काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार... पायलट कार पलटी... 4 पुलिसकर्मी घायल, देखें वीडियो.....
VIDEO- केंद्रीय मंत्री दुर्घटना में बाल-बाल बचे: काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार... पायलट कार पलटी... 4 पुलिसकर्मी घायल, देखें वीडियो.....

Pilot car of Union Minister convoy overturned

बिहार: बक्सर से पटना लौटते समय केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले की एक पुलिस की गाड़ी डुमरांव में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. 4 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. घायलों को डुमरांव सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई. इसके ठीक पीछे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की कार थी. 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया की डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों को लेकर आया हूं. उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. दो पुलिसकर्मी को अधिक चोटें आई है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लेकर एम्स पटना रवाना हो रहा हूं. सभी पुलिसकर्मी एवं चालक खतरे से बाहर है. जिस दौरान ये हादसा हुआ, उस दौरान काफी अंधेरा था और लोगों ने मोबाइल की लाइट जलाकर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. 

घायलों की मदद करने के लिए खुद अश्विनी चौबे भी गाड़ी से नीचे उतर आए और फिर लोगों ने उन्हें सहारा देकर गाड़ी में बिठाया. हादसा बक्सर के कोरानसराय में हुआ है. जो कार पलटी है, वह केंद्रीय मंत्री की कार के आगे चल रही थी और ये एक पायलट कार थी. हादसा कोहरे की वजह से हुआ है. इस इलाके में बीते कुछ दिनों से काफी कोहरा हो रहा है.