वन्यजीव रक्षक राणावत ने सात सांपों का किया रेस्क्यू




भीलवाड़ा। ताऊते तूफान से जहां आम इंसानों का रहना करना सब अव्यवस्थित हुआ है उसी प्रकार वन्यजीवों और सरीसर्पों को भी इस बे मौसम बारिश के कारण वन्यजीव अपने समय से पहले ही निकलते हुए आबादी क्षेत्रों मे पहुंचने लगे, इसी के तहत आज भीलवाड़ा के अंदर सात सांपों का रेस्क्यू वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत ने किए जिसमें 3 कोबरा नाग सांप 1 इंडियन रैट स्नेक,1 ट्रिंकेट स्नेक और 2 वाटर स्नेक चेकर्ड कीलबैक थे, इसलिए अभी सावधानी ही उपाय है, लॉक डाउन के कारण लोग जहां घरों में है वही वन्यजीव बेमौसम बारिश के कारण आबादी क्षेत्र में आने लगे हैं। इस स्थिति में जनता से सावधान रहने की अपील की जाती है। वन्यजीवों के घरों में आने पर तुरंत वन विभाग भीलवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम भीलवाड़ा और वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत 98297-54449 को तुरंत सूचित करें और वन्य जीव बचाओ अभियान के तहत अपना संपूर्ण योगदान दें।