शराब घोटाले में ED के छापे: फिर एक्शन में ED... 3 राज्यों के 35 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी... CM ने कसा तंज- '500 से ज्यादा रेड, 300 अधिकारी, समय की बर्बादी'.....

Delhi excise policy scam, ED conducts raid at 3 dozen locations in Hyderabad, Delhi and Punjab, Arvind Kejriwal reacts Delhi Politics, ED Raids, Liquor Case, ED Action in Delhi Excise Policy Case: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली-पंजाब-हैदराबाद के 35 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. दिल्ली के शराब घोटाले में छापेमारी का सिलसिला जारी है. दिल्ली में शराब घोटाला में ईडी ने 35 जगहों पर छापेमारी की है. प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली, हैदराबाद समेत पंजाब में रेड डाली है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं. 

शराब घोटाले में ED के छापे: फिर एक्शन में ED... 3 राज्यों के 35 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी... CM ने कसा तंज- '500 से ज्यादा रेड, 300 अधिकारी, समय की बर्बादी'.....
शराब घोटाले में ED के छापे: फिर एक्शन में ED... 3 राज्यों के 35 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी... CM ने कसा तंज- '500 से ज्यादा रेड, 300 अधिकारी, समय की बर्बादी'.....

Delhi excise policy scam, ED conducts raid at 3 dozen locations in Hyderabad, Delhi and Punjab, Arvind Kejriwal reacts

 

Delhi Politics, ED Raids, Liquor Case, ED Action in Delhi Excise Policy Case: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली-पंजाब-हैदराबाद के 35 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. दिल्ली के शराब घोटाले में छापेमारी का सिलसिला जारी है. दिल्ली में शराब घोटाला में ईडी ने 35 जगहों पर छापेमारी की है. प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली, हैदराबाद समेत पंजाब में रेड डाली है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं. 

 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केवल गंदी राजनीति के लिए अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत ढूंढ़ने के लिए. कुछ नहीं मिल रहा क्योंकि कुछ किया ही नहीं. अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?"

 

दिल्ली के जोर बाग के एक शराब वितरक और इंडोस्पिरिट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी की बाद से छापेमारी की जा रही थी. समीर महेंद्रू को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया है. कथित आबकारी घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर आरोपी हैं. इससे अलावा भी आरोपियों की लंबी लंबी लिस्ट है. 

 

मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई और ईडी दोनों ने मामला दर्ज किया है. मामले को लेकर ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया था कि आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं बरती गई, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया था, लाइसेंस फीस माफ या कम किया गई और एल -1 लाइसेंस को सक्षम प्राधिकारी के बिना बढ़ाने की मंजूरी दी गई थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली के शराब नीति घोटाले से जुड़े धन संशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम 35 जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है.