मौसम अलर्ट: मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में होगी बारिश, जानें CG समेत अन्य राज्यों में कहां कैसा रहेगा मौसम....
Weather Update, Meteorological Department warning डेस्क. अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 30 अक्टूबर से 3 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल व माहे में छिटपुट / काफी व्यापक हल्की / मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.




Weather Update, Meteorological Department warning
डेस्क. अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 30 अक्टूबर से 3 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल व माहे में छिटपुट / काफी व्यापक हल्की / मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
1 नवंबर से जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात होगा. उसके दो या तीन दिन बाद बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां तेज हो जाएंगी तथा अधिक स्थानों पर फैल जाएगी. साउथ इंटीरियर कर्नाटक में तीन नवंबर, रायलसीमा में एक और दो नवंबर को बारिश होगी. वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 31 अक्टूबर व एक नवंबर को बारिश होने वाली है.
छत्तीसगढ़ में मौसम की बात करें तो उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा का आगमन प्रदेश में लगातार जारी है. साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाएं उपरि और मध्य वायुमंडल में आने की प्रबल संभावना है. दिनांक 31 अक्तूबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने तथा आकाश मुख्यतः साफ रहने की सम्भावना है. प्रदेश में न्युनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. परन्तु वृद्धि का ट्रेंड बनने की संभावना है.