Dia Mirza Niece Death: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस की 21 वर्षीय भतीजी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत... इमोशनल पोस्ट शेयर कर बोलीं- ‘मेरी बच्ची… मेरी जान… अब इस दुनिया में नहीं रही’.....
Bollywood Actress Dia Mirza Niece Tanya Kakade Death, Road Accident Dia Mirza Niece Tanya Kakade Passes Away: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीया मिर्जा की भतीजी तान्या काकड़े का निधन हो गया है. तान्या 21 साल की थी. तान्या की मौत एक कार एक्सीडेंट में हुई है. दीया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दीया मिर्जा ने अपनी भतीजी की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने उसके लिए अपनी भावनाओं को जाहिर किया है.




Bollywood Actress Dia Mirza Niece Tanya Kakade Death, Road Accident
Dia Mirza Niece Tanya Kakade Passes Away: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीया मिर्जा की भतीजी तान्या काकड़े का निधन हो गया है. तान्या 21 साल की थी. तान्या की मौत एक कार एक्सीडेंट में हुई है. दीया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दीया मिर्जा ने अपनी भतीजी की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने उसके लिए अपनी भावनाओं को जाहिर किया है.
इस तस्वीर को देखकर साफ पता चल रहा है कि एक्ट्रेस की भतीजी की उम्र कुछ खास ज्यादा नहीं है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “मेरी बच्ची… मेरी भतीजी… मेरी जान… अब इस दुनिया में नहीं रही. तुम हमारे दिलों में हमेशा रहोगी. ओम शांति”. दीया की ओर से भतीजी की पोस्ट की हुई तस्वीर में वो बेहद प्यारी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देख हर कोई भावुक हो रहा है. वहीं, एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर सितारे कमेंट कर रहे हैं और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.
रिद्धिमा कपूर, ईशा गुप्ता, सुनील शेट्टी समेत तमाम लोगों ने दीया की पोस्ट पर उनकी भतीजी को श्रद्धांजलि दी है. तान्या अपने दोस्तों के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट से घर की तरफ जा रही थीं इसी दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. भतीजी की मौत से दीया काफी दुखी हैं. तान्या अपने तीन दोस्तों के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट से घर की तरफ जा रही थीं. इसी दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई.
इस दौरान उनके तीनों दोस्तों को गंभीर चोटें आईं, लेकिन तान्या की मौके पर ही मौत हो गई.दीया मिर्जा अपनी भतीजी तान्या के बेहद करीब थीं और उसके चले जाने से एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा है. दीया मिर्जा के इस पोस्ट के बाद फैन्स से लेकर सेलेब्स तक सभी रिप्लाई करते हुए उनकी भतीजी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.