एक्टर के फैन की मौत: Superstar की फिल्म देखकर आए फैन ने लॉरी से लगाई छलांग... वजह जान रह जाएंगे हैरान....

Ajith Kumar Fan Death, Fan jumped from lorry after watching Superstar Ajith Kumar film Thunivu, Tamil Nadu, Bharath Kumar fan of actor Ajith Kumar, who jumped in excitement from a slow-moving lorry succumbed to injuries on Poonamallee highways near Rohini theatre, Chennai, Case registered. He had come to watch #Thunivu film's 1 am show at the theater, Police officials

एक्टर के फैन की मौत: Superstar की फिल्म देखकर आए फैन ने लॉरी से लगाई छलांग... वजह जान रह जाएंगे हैरान....
एक्टर के फैन की मौत: Superstar की फिल्म देखकर आए फैन ने लॉरी से लगाई छलांग... वजह जान रह जाएंगे हैरान....

Ajith Kumar Fan Death, Fan jumped from lorry after watching Superstar Ajith Kumar film Thunivu

 

Tamil Nadu: तमिलनाडु में सुपरस्टार अजीत कुमार के एक फैन भरत कुमार की मौत हो गई है। भरत कुमार Thunivu फिल्म की रिलीज को लेकर इतने एक्साइटेड थे कि वो एक धीमी गति से आ रही चलती लॉरी से कूद गए। इस घटना में वो घायल हुए और इसी वजह से उनकी मौत हो गई। घटना चेन्नई के रोहिणी थिएटर के पास पूनमल्ली राजमार्ग की बताई जा रही है। जहां फिल्म Thunivu का रात 1 बजे का शो देखने पहुंचे थे। 

 

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म रिलीज के जश्न का वीडियो भी वायरल हो रहा है। फिल्म थुनिवु 11 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को विनोथ के निर्देशन में बनाया गया है। फिल्म में अजीत कुमार, मंजू वॉरियर, जॉन कोकेन जैसे मुख्य कलाकार शामिल हैं। एक्टर अजीत कुमार की फिल्म के रिलीज होने पर फैंस काफी उत्साहित हो गए।

 

फैंस पहले फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे और उसके बाद पटाखे फोड़कर और डांस करके जश्न मनाया। अति उत्साह में एक फैन चलती लॉरी से कूद गए। एक फैन की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।