Sahara India Refund: खुशखबरी!.... सहारा इंडिया के निवेशकों को जल्द वापस मिलेंगे पैसे.... सहारा इंडिया के निवेशकों को राशि लौटाने समिति गठित.....
Sahara India Refund, Sahara India investors will get their money back soon, Committee constituted to return the amount to the investors of Sahara India Sahara India Refund: देश में करोड़ों निवेशक हैं। जिनके कई करोड़ रुपए सहारा इंडिया में फंसे हुए है। ये निवेशक लगातार अपने पैसे वापस करने की मांग को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। कलेक्टर ने सहारा इंडिया के निवेशकों को राशि लौटाने समिति गठित किया है। (Committee constituted to return the amount to the investors of Sahara India) राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सहारा इंडिया कंपनी से प्राप्त 15 करोड़ रूपए राजनांदगांव जिले के निवेशकों को लौटाए जाने के लिए तीन सदस्यीय अधिकारियों की समिति का गठन किया है। समिति में अपर कलेक्टर अध्यक्ष तथा जिला कोषालय अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सदस्य बनाए गए हैं। (Sahara India investors will get their money back soon)




Sahara India Refund, Sahara India investors will get their money back soon, Committee constituted to return the amount to the investors of Sahara India
Sahara India Refund: देश में करोड़ों निवेशक हैं। जिनके कई करोड़ रुपए सहारा इंडिया में फंसे हुए है। ये निवेशक लगातार अपने पैसे वापस करने की मांग को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। कलेक्टर ने सहारा इंडिया के निवेशकों को राशि लौटाने समिति गठित किया है। (Committee constituted to return the amount to the investors of Sahara India)
राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सहारा इंडिया कंपनी से प्राप्त 15 करोड़ रूपए राजनांदगांव जिले के निवेशकों को लौटाए जाने के लिए तीन सदस्यीय अधिकारियों की समिति का गठन किया है। समिति में अपर कलेक्टर अध्यक्ष तथा जिला कोषालय अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सदस्य बनाए गए हैं। (Sahara India investors will get their money back soon)
समिति द्वारा कंपनी के प्रतिनिधियों से जिले के निवेशकों की सूची प्राप्त की जा रही है। साथ ही प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है। सूची तैयार होने पर सूची का प्रकाशन कर निवेशकों से दावा-आपत्ति ली जायेगी। तदोपरान्त निवेशकों के दस्तावेजों का सत्यापन पश्चात् भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। (Sahara India Refund)