महिला IAS अफसर का बेतुका बयान VIDEO: फिर तो फ्री में जींस और कंडोम भी मांगोगी... सैनिटरी पैड की मांग पर छात्राओं से बोली महिला विकास निगम की MD... महिला IAS को नोटिस... देखिए वीडियो....

‘Next, you’ll ask for condoms as well’, IAS officer tells students requesting affordable sanitary pads Bihar IAS Harjot Kaur Video Viral: बिहार कैडर की महिला आईएएस अधिकारी हरजोत कौर चर्चा में हैं. सेनेटरी पैड को लेकर एक छात्रा के सवाल का उनके द्वारा दिया गया जवाब का वीडियो वायरल हो रहा है. एक कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराने की गुहार लगाई. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर ने कहा, 'आप आज सैनिटरी पैड मांग रही हो, कल आप कंडोम मांगोगी.' 

महिला IAS अफसर का बेतुका बयान VIDEO: फिर तो फ्री में जींस और कंडोम भी मांगोगी... सैनिटरी पैड की मांग पर छात्राओं से बोली महिला विकास निगम की MD... महिला IAS को नोटिस... देखिए वीडियो....
महिला IAS अफसर का बेतुका बयान VIDEO: फिर तो फ्री में जींस और कंडोम भी मांगोगी... सैनिटरी पैड की मांग पर छात्राओं से बोली महिला विकास निगम की MD... महिला IAS को नोटिस... देखिए वीडियो....

‘Next, you’ll ask for condoms as well’, IAS officer tells students requesting affordable sanitary pads

 
Bihar IAS Harjot Kaur Video Viral: बिहार कैडर की महिला आईएएस अधिकारी हरजोत कौर चर्चा में हैं. सेनेटरी पैड को लेकर एक छात्रा के सवाल का उनके द्वारा दिया गया जवाब का वीडियो वायरल हो रहा है. एक कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराने की गुहार लगाई. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर ने कहा, 'आप आज सैनिटरी पैड मांग रही हो, कल आप कंडोम मांगोगी.' 
 
वीडियो में स्कूली छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन मुफ्त में देने की मांग करते हुए देखा जा सकता है ताकि उन्हें जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़े. एक स्कूली छात्रा ने सवाल किया, “सरकार बहुत सारा मुफ्त सामान दे रही है. क्या हमें 20-30 रुपये के सैनिटरी पैड नहीं दे सकती है?” आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने लड़की के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “क्या मांगों का कोई अंत है? 
 
कहा की कल आप कहेंगे कि सरकार जींस और खूबसूरत जूते दे सकती है. जब परिवार नियोजन की बात आती है, तो आपको मुफ्त कंडोम भी चाहिए." हरजोत कौर ने कहा, "आपको सरकार से चीजें लेने की आवश्यकता क्यों है? यह सोच गलत है." लड़कियों ने उनके दावों का खंडन करते हुए कहा कि सरकार वोट के लिए चुनाव के दौरान बहुत कुछ करने का वादा करती है. इसपर हरजोत कारू ने कहा, “वोट मत दो. बन जाओ पाकिस्तान.”
 
बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यूनिसेफ सेव द चिल्ड्रन और प्लान इंटरनेशनल के तहत 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में 9वीं और 10वीं क्लास की छात्राएं भी थीं. हरजोत कौर 1992 बैच की बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वो महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हैं. कौर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव भी रह चुकी हैं.

देखें वीडियो