BREAKING: पूर्व मंत्री गिरफ्तार.... सरकार की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप.... विजिलेंस ब्यूरो ने की गिरफ्तारी की कार्रवाई.... एक और पूर्व मंत्री पर भी केस दर्ज.... जानिए मामला.....
congress leader Sadhu Singh Dharamsot arrested : पंजाब के पूर्व वन मंत्री धर्मसोत भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार congress leader Sadhu Singh Dharamsot arrested: Former minister arrested, There was a stir due to the big action of the government. Vigilance Bureau took action of arrest. Case filed against another former minister Former minister arrested Case filed against another former minister Vigilance Bureau action Former minister arrested, Case filed against another former minister, Vigilance Bureau took action of arrest Former minister arrested, Case filed against another former minister, Vigilance Bureau took action of arrest Sadhu Dharamsot Arrested: पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत 2 साथियाें सहित गिरफ्तार हुए हैं. धर्मसोत कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम रहते वन मंत्री थे. धर्मसोत पर पेड़ कटाई के बदले रिश्वत लेने का आरोप है. विजिलेंस ब्यूरो की तरफ सेे पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और उनके साथियों को मोहाली की अदालत में पेश किया जाएगा. पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे संगत सिंह गिलजियां पर भी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा वन विभाग भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. (congress leader Sadhu Singh Dharamsot arrest)




Former minister arrested, Case filed against another former minister, Vigilance Bureau took action of arrest
Sadhu Dharamsot Arrested: पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत 2 साथियाें सहित गिरफ्तार किए गए हैं. धर्मसोत कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम रहते वन मंत्री थे. धर्मसोत पर पेड़ कटाई के बदले रिश्वत लेने का आरोप है. विजिलेंस ब्यूरो की तरफ सेे पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और उनके साथियों को मोहाली की अदालत में पेश किया जाएगा. पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे संगत सिंह गिलजियां पर भी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा वन विभाग भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. (congress leader Sadhu Singh Dharamsot arrest)
इसमें छह अन्य के भी नाम हैं. सीएम भगवंत मान ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मंजूरी दे दी है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. साधु सिंह धर्मसोत पर आरोप है कि विकास के नाम पर काटे जाने वाले हर एक पेड़ की कटाई पर वे ठेकेदार से 500 रुपये रिश्वत लेते थे. साधु सिंह धर्मसोत कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में वन मंत्री थे. गौरतलब है कि साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ ये आरोप सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया था. (congress leader Sadhu Singh Dharamsot arrest)
तब शिरोमणि अकाली दल के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी साधु सिंह धर्मसोत को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर आंदोलन किया था. आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल, तब के ये विपक्षी दल धरमसोत को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग कर रहे थे. पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आ गई और भगवंत मान मुख्यमंत्री बन गए, तब से ही साधु सिंह धर्मसोत पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी. (congress leader Sadhu Singh Dharamsot arrest)