कार में देह व्यापार: Sex Racket का भंडाफोड़... रंगरलियां मनाते पकड़े गए लड़के-लड़कियां... आपत्तिजनक हालत में तीन लड़कियों समेत 5 गिरफ्तार.....

Sex Racket Busted in Car, 5 arrested including three girls in objectionable condition डेस्क. सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. कार में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. एक फोन कॉल में ही लड़कियां सप्लाई की जाती थी. फरीदाबाद पुलिस ने मामले में लड़कियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई लड़कियां अलग-अलग राज्य की बताई जा रही है. पुलिस को सूचना मिलती थी कि कुछ लोग कार में ही सेक्स रैकेट का धंधा चला रहे हैं. इसके बाद पुलिस ग्राहक बनकर आरोपियों से संपर्क किया. जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

कार में देह व्यापार: Sex Racket का भंडाफोड़... रंगरलियां मनाते पकड़े गए लड़के-लड़कियां... आपत्तिजनक हालत में तीन लड़कियों समेत 5 गिरफ्तार.....
कार में देह व्यापार: Sex Racket का भंडाफोड़... रंगरलियां मनाते पकड़े गए लड़के-लड़कियां... आपत्तिजनक हालत में तीन लड़कियों समेत 5 गिरफ्तार.....

Sex Racket Busted in Car, 5 arrested including three girls in objectionable condition

 

डेस्क. सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. कार में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. एक फोन कॉल में ही लड़कियां सप्लाई की जाती थी. फरीदाबाद पुलिस ने मामले में लड़कियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई लड़कियां अलग-अलग राज्य की बताई जा रही है. पुलिस को सूचना मिलती थी कि कुछ लोग कार में ही सेक्स रैकेट का धंधा चला रहे हैं. इसके बाद पुलिस ग्राहक बनकर आरोपियों से संपर्क किया. जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

 

गिरफ्तार युवतियां दिल्ली, यूपी के कानुपर और राजस्थान के जयपुर की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों का कोई ठीकाना नहीं है. पैसे लेकर किसी भी होटल चले जाते थे. जब पुलिस कर्मी ने खुद कस्टमर बनकर कॉल किया तो उसकी एक युवक से बात हुई. और लड़की के कई सारे फोटो भेजकर सिलेक्ट करने को कहा. इसके बाद तय समय अनुसार जगह में बुलाया. कार में महिला समेत तीन युवतियां के साथ आई थी. वहीं पुलिस का इशारा मिलते ही सभी को दबोच लिया.