छुट्टी का ऐलान : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, मिलेगा इस दिन छुट्टी का लाभ, कर्मचारी होंगे लाभान्वित, आदेश का करना होगा पालन…
सरकार ने एक जीआर जारी कर गुजरात के सीमावर्ती जिलों में काम करने वाले गुजरात विधानसभा के मतदाताओं के लिए 1 दिन की छुट्टी की अनुमति दी है।




state governments big decision holiday announced in december employee will get benefits order issued mandatory to follow action will be taken
डेस्क : गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की सरकार ने बड़ा फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार ने एक जीआर जारी कर गुजरात के सीमावर्ती जिलों में काम करने वाले गुजरात विधानसभा के मतदाताओं के लिए 1 दिन की छुट्टी की अनुमति दी है।(state governments big decision holiday announced)
शिंदे सरकार ने गुजरात सीमा से लगने वाले महाराष्ट्र के जिलों जहां पर काम करने वाले गुजरात के मतदाताओं को एक दिन की छुट्टी देने की अनुमति दी है। जारी सर्कुलर में कहा गया है कि पालघर, नासिक, नंदुरबार और धुले जैसे महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों में एक दिन का अवकाश कंपनियों को देने के आदेश दिए गए है। सभी प्राइवेट कंपनियों को इसका पालन करने का निर्देश दिया गया है।
आदेश ना मानने पर होगी कार्रवाई
सर्कुलर में कहा गहया है कि कि अगर वह इस आदेश का पालन नहीं करेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही शिंदे सरकार ने कंपनियों को वेतन न काटने की हिदायत दी है।महाराष्ट्र सरकार ने इसको लेकर एक जीआर भी जारी किया है।चुंकी महाराष्ट्र के पालघर, नाशिक, नंदुरबार और धुले जैसे जिलों की सीमा गुजरात से लगती है। इन जिलों में गुजरात के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और काम करते हैं लेकिन अभी भी गुजरात के ही मतदाता है, इसी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसला किया है।(state governments big decision holiday announced)
दिसंबर में होना है मतदान
बता दे कि गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है।गुजरात में मतगणना आठ दिसंबर को कराई जाएगी।गुजरात के कुल 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों और दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा।(state governments big decision holiday announced)