Salary Hike: खुशखबरी! सरकार का तोहफा, सहायकों की बढ़ी सैलरी, अब इतने हजार होगी सैलरी

Salary Hike, Good News डेस्क। राजस्थान के पंचायत सहायकों की सैलरी को लेकर अच्छी खबर है. पंचायत सहायकों का मानदेय जल्द बढ़ने वाला है. अब तक 7920 रुपए हर महीने सैलरी वाले पंचायत सहायकों को सीएम अशोक गहलोत ने तोहफा दिया है. अब पंचायत सहायकों की सैलरी 21 हजार रुपए प्रति माह कर दी जाएगी. जिसको लेकर सरकार जल्द आदेश जारी करेंगी. सीएम गहलोत ने पंचायत सहायकों के मानदेय की बढ़ोत्तरी को हरी झंडी दे दी है.

Salary Hike: खुशखबरी! सरकार का तोहफा, सहायकों की बढ़ी सैलरी, अब इतने हजार होगी सैलरी
Salary Hike: खुशखबरी! सरकार का तोहफा, सहायकों की बढ़ी सैलरी, अब इतने हजार होगी सैलरी

Salary Hike, Good News

 

डेस्क। राजस्थान के पंचायत सहायकों की सैलरी को लेकर अच्छी खबर है. पंचायत सहायकों का मानदेय जल्द बढ़ने वाला है. अब तक 7920 रुपए हर महीने सैलरी वाले पंचायत सहायकों को सीएम अशोक गहलोत ने तोहफा दिया है. अब पंचायत सहायकों की सैलरी 21 हजार रुपए प्रति माह कर दी जाएगी. जिसको लेकर सरकार जल्द आदेश जारी करेंगी. सीएम गहलोत ने पंचायत सहायकों के मानदेय की बढ़ोत्तरी को हरी झंडी दे दी है.

 

राज्य सरकार बहुत जल्द ऐलान करने वाली है. राजस्थान के पंचायत सहायकों ने इस बात पर खुशी जताते हुए सीएम अशोक गहलोत और उनकी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हम इस बात से बहुत खुश हैं और इसके लिए मैं सीएम गहलोत को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी परेशानियों को समझा और लंबे वक्त से पंचायत सहायकों की मांग को पूरा किया. पंचायत सहायकों के अलावा राज्य सरकार ने राजकीय कर्मचारियों को राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. 

 

सीएम गहलोत ने इस बारे में ट्वीट किया है कि 'राजकीय कर्मचारियों को राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए ऑन ड्यूटी भेजे जाने के प्रशासनिक प्रस्ताव को मंजूरी दी है और राजस्थान आउट ऑफ द टर्न अपॉइंटमेंट टू स्पोर्ट्स मेडल विनर्स रूल्स, 2017 में इस संशोधन के बाद राजकीय कर्मचारी ऑन ड्यूटी खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले सकेंगे.'