NEET के दौरान उतरवाई छात्राओं की ब्रा: NEET Dress Controversy मामले में बड़ी कार्रवाई... 90 फीसदी छात्राओं के इनरवियर उतरवाने वाली दो कॉलेज स्टाफ समेत पांच महिलाएं गिरफ्तार....
NEET UG 2022 Dress Code Controversy NEET Dress Controversy: पांच आरोपी महिलाएं को गिरफ्तार किया गया है. नीट यूजी 2022 के दौरान केरल में छात्राओं को अपने इनरवियर को उतारने के लिए मजबूर किया गया. नीट एंट्रेंस एग्जाम के दौरान छात्रा से ब्रा उतरवाने के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है. वाकया केरल के कोल्लम में स्थित मार थॉमा कॉलेज में हुआ था. केरल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही टीम द्वारा पूछताछ के बाद पांचों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया.




NEET UG 2022 Dress Code Controversy
NEET Dress Controversy: पांच आरोपी महिलाएं को गिरफ्तार किया गया है. नीट यूजी 2022 के दौरान केरल में छात्राओं को अपने इनरवियर को उतारने के लिए मजबूर किया गया. नीट एंट्रेंस एग्जाम के दौरान छात्रा से ब्रा उतरवाने के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है. वाकया केरल के कोल्लम में स्थित मार थॉमा कॉलेज में हुआ था. केरल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही टीम द्वारा पूछताछ के बाद पांचों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया.
इनमें से तीन महिलाएं एनटीए द्वारा किराए पर ली गई एक एजेंसी के लिए काम करती थीं, दो कोल्लम के अयूर में निजी शैक्षणिक संस्थान के लिए काम करती थीं, जहां यह घटना हुई थी. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग समेत एजुकेशन मिनिस्ट्री भी एक्टिव हो चुकी है. वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जांच के लिए कमेटी बना दी है. जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके ऊपर आरोप है कि एंट्रेंस एग्जाम के लिए प्रवेश देने से पहले उन्होंने छात्रा को ब्रा उतारने पर मजबूर किया था.
मामले की जांच कर रही पुलिस ने उन्हें कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. इनमें से तीन महिलाएं एक एजेंसी के लिए काम करती हैं, जिसे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इस संबंध में काम सौंपा था. वहीं दो महिलाएं अयूर स्थित निजी शैक्षणिक संस्थान के लिए काम करती हैं जहां उक्त घटना हुई. इस मामले में लड़की और उसके परिजनों ने शिकायत की थी. उन्होंने अपनी शिकायत में मानसिक उत्पीड़न की बात कही थी.
छात्रा के पिता का दावा है कि इस सेंटर पर करीब 90 फीसदी छात्राओं से उनकी ब्रा उतरवा ली गई थी. इसके बाद इसे स्टोर रूम में रखकर एग्जाम में शामिल होने दिया गया. बताया जाता है कि मेटल डिटेक्टर में ब्रा के हुक के आने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर वहां तैनात स्टाफ ने ऐसा करवाया था. पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक दबाव) और 509 (महिला के शील का अपमान करने का इरादा) को जोड़ा गया है.
केरल के एक परीक्षा केंद्र पर सैकड़ों छात्राओं के ब्रा और इनरवियर आदि जबरन उतरवाने का मामला सामने आया. पुलिस ने एक 17 वर्षीय लड़की की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था, जिसने आरोप लगाया था कि नीट परीक्षा में शामिल होने से पहले कर्मियों ने ब्रा के हुक के कारण मेटल डिटेक्टर की बीप बजने पर आपत्ति जताते हुए उसे उतारने के लिए मजूबर किया था. हालांकि एनटीए द्वारा जो ड्रेस कोड जारी किया गया है, उसमें भी अंत:वस्त्र को हटाने के संबंध में कोई बात नहीं कही गई है.