सांसद पर रेप का आरोप: 'जब मैं दुबई से आती थी, वे मुझे बंगले पर बुलाते थे, और फिर'... दुबई से लौटी महिला ने सांसद पर लगाया रेप का आरोप....
Rape allegation against MP, Woman returned from Dubai accuses MP of rape Rape allegation against Shiv Sena MP Rahul Shewale: दुबई की एक 33 वर्षीय महिला ने बलात्कार के आरोप में शिवसेना सांसद राहुल शेवाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. एकनाथ शिंदे गुट के राहुल शेवाले पर दुबई में रहने वाली एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. महिला ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को इस बारे में पत्र भी लिखा है. 33 साल की महिला ने शिवसेना सांसद राहुल शेवाले पर बलात्कार, मानसिक उत्पीड़न और धोखा देना का आरोप लगाया है.




Rape allegation against MP, Woman returned from Dubai accuses MP of rape
Rape allegation against Shiv Sena MP Rahul Shewale: दुबई की एक 33 वर्षीय महिला ने बलात्कार के आरोप में शिवसेना सांसद राहुल शेवाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. एकनाथ शिंदे गुट के राहुल शेवाले पर दुबई में रहने वाली एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. महिला ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को इस बारे में पत्र भी लिखा है. 33 साल की महिला ने शिवसेना सांसद राहुल शेवाले पर बलात्कार, मानसिक उत्पीड़न और धोखा देना का आरोप लगाया है.
महिला ने कहा कि शेवाले ने साल 2020 में उनसे शादी का वादा किया था, तब से वह उनको धोखा दे रहे हैं. यह शिकायत साकी नाका पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. महिला ने आरोप लगाया है कि शेवाले ने यह कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए कि पत्नी के साथ उसके संबंध तनावपूर्ण हैं. शेवाले ने बताया था कि वह जल्द ही पत्नी से तलाक ले लेंगे जिसके बाद वह उससे शादी करेंगे. महिला का आरोप है कि मुंबई पुलिस उनकी शिकायत पर FIR नहीं दर्ज कर रही है क्योंकि शेवाले के ऊंचे राजनीतिक संबंध हैं.
दुबई में रहने वाली इस महिला ने सीएम एकनाथ शिंदे को ओपन लेटर लिखकर न्याय की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि शेवाले ने महिला को बताया था कि पत्नी के साथ उनके संबंध ठीक नहीं हैं. ऐसे में वह जल्द तलाक लेंगे. आरोप है कि सांसद ने महिला से वादा किया था कि पत्नी से तलाक के बाद वह उससे शादी करेंगे. महिला ने आगे आरोप लगाया है कि UAE में शेवाले ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनको जेल हो गई थी.
अब जेल से छूटने के बाद वह भारत लौट आई हैं. महिला का दावा है कि शेवाले की वजह से उनका बिजनस तबाह हो गया और शेवाले की वजह से उनकी मानहानि भी हुई. दूसरी तरफ सांसद राहुल शेवाले की पत्नी कामिनी शेवाले ने इन आरोपों को नकारा है. उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. कामिनी शेवाले ने बताया कि महिला पिछले कुछ महीनों से उनके परिवार को ब्लैकमेल कर रही है.