डीएसपी के ठिकानों में रेड: DSP के घर से ससुराल तक हो रही ताबड़तोड़ छापेमारी... परिवार के कई लोगों की लगवा दी नौकरी... रसोईया तक की पुलिस में भर्ती... पेपर लीक कांड में कसा गया शिकंजा......

Paper Leak Case, EOU Raid In DSP House EOU Raid In Bihar: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के गिरफ्तार डीएसपी रंजीत कुमार रजक के कई ठिकानों पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offences Unit) ने बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में छापेमारी की है. आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) मामले की जांच के तहत रंजीत कुमार के अररिया स्थित ससुराल और कटिहार के ठिकाने पर रेड हुआ है. 

डीएसपी के ठिकानों में रेड: DSP के घर से ससुराल तक हो रही ताबड़तोड़ छापेमारी... परिवार के कई लोगों की लगवा दी नौकरी... रसोईया तक की पुलिस में भर्ती... पेपर लीक कांड में कसा गया शिकंजा......
डीएसपी के ठिकानों में रेड: DSP के घर से ससुराल तक हो रही ताबड़तोड़ छापेमारी... परिवार के कई लोगों की लगवा दी नौकरी... रसोईया तक की पुलिस में भर्ती... पेपर लीक कांड में कसा गया शिकंजा......

Paper Leak Case, EOU Raid In DSP House

 

EOU Raid In Bihar: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के गिरफ्तार डीएसपी रंजीत कुमार रजक के कई ठिकानों पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offences Unit) ने बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में छापेमारी की है. आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) मामले की जांच के तहत रंजीत कुमार के अररिया स्थित ससुराल और कटिहार के ठिकाने पर रेड हुआ है. 

 

अब तक रंजीत रजक के पास आय से 82 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है. ईओयू ने आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया है. बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की इस साल मई में हुई परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने की जांच के सिलसिले में निलंबित डीएसपी की भूमिका पहले से ही ईओयू की जांच के दायरे में है. प्रश्नपत्र लीक मामले में उन्हें पिछले महीने ईओयू (EOU) ने गिरफ्तार किया था और अब वह न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में हैं. 

 

डीएसपी रंजीत को इलाके के लोग बड़ा रसूख वाला मानते थे. उसने अपने रसोईया तक को पुलिस में भर्ती करा दिया. डीएसपी की शादी में खुद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी उपस्थित हुए और रातभर रुके भी. अपने कई रिश्तेदारों को उसने बीपीएससी की परीक्षा पास करवा दी. बहन को पेट्रोल पंप खुलवा दिया.

 

ईओयू की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘आर्थिक अपराध इकाई ने रजक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) का नया मामला दर्ज किया है. तलाशी के दौरान बरामद दस्तावेज और जांचकर्ताओं द्वारा एकत्र किए गए अन्य सबूतों से पता चलता है कि लोक सेवक ने चल और अचल संपत्तियों के रूप में अपने नाम पर और अपनी पत्नी, मां और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर बड़ी संपत्ति अर्जित की.’’