OMG: ट्रक के ब्रेक हुए फेल तो ड्राइवर ने की 3 किमी तक रिवर्स ड्राइविंग.... हर कोई हैरान... देखें VIDEO कैसे बचाई लोगों की जान......




महाराष्ट्र। एक ट्रक ड्राइवर ने रिवर्स गियर में लगभग तीन किलोमीटर तक ट्रक चलाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाहन का ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक को रिवर्स में चलाया गया। सड़क पर एक ट्रक रिवर्स गियर में घूम रही है। इसके साथ ही कुछ बाइकर्स ट्रक को घेर रखा है और रास्ता दिखाने में मदद कर रहे हैं और जबकी दूसरे अन्य मोटर चालकों को स्थिति के बारे में चेतावनी देकर ट्रैफिक को साफ करने में मदद करते हैं।
अंत में ट्रक को एक खुले खेत की ओर ले जाते हैं और फिर ट्रक को नियंत्रण में करने के लिए खेत की खुरदरी सतह पर चालक ने ट्रक को धीमा कर दिया। जिसके बाद मामला कंट्रोल में आ जाता है। कई यूजर्स ने जाबाज ट्रक ड्राइवर और बाइकर्स की तारिफ की है। एक यूजर ने लिखा, ‘ ड्राइवर और बाइकर्स को सैल्यूट, दूसरे ने लिखा कि ट्रक ड्राइवर की हिम्मत के बारे में क्या ही कहने! अद्भुत!। इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो की अलग-अलग अंदाज में तारीफ की।
खौफनाक वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। मामला महाराष्ट्र के जालना-सिलोद रोड का बताया जा रहा है। ड्राइवर के पास अच्छा-खासा अनुभव हो तो वह अपने साथ-साथ दूसरे की जान भी बड़ी आसानी से बचा सकता है।
देखिए वीडियो