अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म हत्या या दुर्घटना जांच में जुटी पुलिस शरीर के कुछ हिस्से पर मिले चोट के निशान




मस्तूरी थाना के अंतर्गत आने वाली मल्हार चौकी में पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक की रक्तरंजित लाश रेस्टहाउस
के पीछे से नगर पंचायत होते हुए डिडनेश्वरी मंदिर बाईपास रोड
पर पड़ी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार युवक की उम्र
लगभग 35 वर्ष है और जिसके पास एक सायकल और एक बैग
भी है जिसमें कपड़े और अन्य सामान है। मामले में बारीकी से
जांच करने पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली है, जो मौके पर है।
जिस जगह में लाश मिली है वहा पास ही पड़े ईट एवं लकड़ी में
खून लगा हुआ है। जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है लग
रहा है किसी ने पीछे से भारी लकड़ी से वार कर घटना को अंजाम
दिया होगा। लिहाज़ा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि पुलिस जांच में
ही यह खुलासा हो पायेगा यह दुर्घटना है या हत्या।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है फोरेंसिक एवं
पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा