CG- चीतल की छलांग VIDEO: बीच सड़क दिखा उड़ता हुआ चीतल!... अचानक खेत की तरफ से आया चीतल... भीड़भाड़ वाली सड़क पर लोगों के ऊपर से लगाया छलांग... देख दंग रह गए लोग... देखें वीडियो में रोमांचक नजारा.....

Chhattisgarh Chital Jump Video Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीतल अचानक खेत की तरफ से आया और लोगों के ऊपर से छलांग लगाकर दूसरी ओर चला गया. इसे देख लोगों की आंखे खुली की खुली रह गईं. रिहायशी इलाके में वन्य प्राणियों की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. (Chhattisgarh Chital Jump Video)

CG- चीतल की छलांग VIDEO: बीच सड़क दिखा उड़ता हुआ चीतल!... अचानक खेत की तरफ से आया चीतल... भीड़भाड़ वाली सड़क पर लोगों के ऊपर से लगाया छलांग... देख दंग रह गए लोग... देखें वीडियो में रोमांचक नजारा.....
CG- चीतल की छलांग VIDEO: बीच सड़क दिखा उड़ता हुआ चीतल!... अचानक खेत की तरफ से आया चीतल... भीड़भाड़ वाली सड़क पर लोगों के ऊपर से लगाया छलांग... देख दंग रह गए लोग... देखें वीडियो में रोमांचक नजारा.....

Chhattisgarh Chital Jump Video

 

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीतल अचानक खेत की तरफ से आया और लोगों के ऊपर से छलांग लगाकर दूसरी ओर चला गया. इसे देख लोगों की आंखे खुली की खुली रह गईं. रिहायशी इलाके में वन्य प्राणियों की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. (Chhattisgarh Chital Jump Video)

 

वन विभाग मान रहा है कि इस क्षेत्र में और भी चीतल हो सकते हैं इसलिए अब वन अमले को आसपास के क्षेत्रों में जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचा. चीतल छलांग लगाता हुआ तेजी से सड़क के बीचो-बीच आ गया. (Chhattisgarh Chital Jump Video)

 

उस समय सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही थी. चीतल को देखते ही वाहन चालकों ने गाड़ियां रोक दीं. यदि कोई गाड़ी रफ्तार में होती तो चीतल घायल भी हो सकता था. खबर मिलते ही वनमंडल व कानन जू के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चीतल गायब हो चुका था. (Chhattisgarh Chital Jump Video)

 

देखें वीडियो