CG- नशे के सौदागर गिरफ्तार:नशे के सौदागरो पर पुलिस का बड़ा एक्शन...53 किलो गांजा को लेकर ओड़िसा से UP जा रहे तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

CG- Drug dealer arrested: Police's big action on drug dealers... Police arrested three inter-state smugglers going from Odisha to UP carrying 53 kg of Ganja...

CG- नशे के सौदागर गिरफ्तार:नशे के सौदागरो पर पुलिस का बड़ा एक्शन...53 किलो गांजा को लेकर ओड़िसा से UP जा रहे तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
CG- नशे के सौदागर गिरफ्तार:नशे के सौदागरो पर पुलिस का बड़ा एक्शन...53 किलो गांजा को लेकर ओड़िसा से UP जा रहे तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

CG- Drug dealer arrested: Police's big action on drug dealers... Police arrested three inter-state smugglers going from Odisha to UP carrying 53 kg of Ganja...

छत्तीसगढ़ धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के दिशा निर्देश अतिरिक्त एएसपी मेघा टेम्भुरकर और एसडीओ पी नगरी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में बोराई पुलिस द्वारा नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी ओड़िसा के तरफ से आते एक सिल्वर कलर के वाहन क्रमांक UP66N6474 होण्डा मोबिलियो कार को रोककर चेक किया गया जिसमें तीन व्यक्ति बैठे मिले....पुछताछ में गतिविधि संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर रामप्रकाश मिश्रा पिता हीरालाल मिश्रा उम्र 22 वर्ष,पवन कुमार द्विवेदी पिता बंटा द्विवेदी उम्र 28 वर्ष और कल्लू मुसलमान पिता कोदा मुसलमान उम्र 34 वर्ष तीनों साकिन ग्राम+पोस्ट दरसेंडा थाना सरदुवा जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश का होना बताये....कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे सीट में मादक पदार्थ गांजा को खांकी कलर के टेप से लिपटा 11 पैकेट को रखा गया था....वजन 53 किलो कीमती करीबन 10 लाख 60,000 रूपये मिला कार,3 मोबाईल फोन,नगदी रकम 3000 को जप्त किया गया....पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे जयपुर उडिसा से गांजा लेकर चित्रकुट (उ०प्र०) ले जा रहे थे....आरोपियों को धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया....

 संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी युगलकिशोर नाग प्रआर सीताराम नारंग, शिव शंकर ठाकुर, सौरभ पटेल आरक्षक, टिकेश्वर मरकाम हरीश नेताम, पुनसिंह साहू, हरीश कावडे, केशव मुरारी सोरी, जितेन्द्र कोर्राम, गुलशन कुमार ध्रुव सहा आर रामनाथ कुंजाम एंव सायबर टीम प्रभारी नरेश बंजारे आदि शामिल रहे।