CG - मेडिकल जांच शिविर : सुषमा विंग्स का 6 अप्रैल को मेगा मेडिकल जांच शिविर का आयोजन होगा, बड़ी संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति, निशुल्क जांच सुविधा भी उपलब्ध रहेगी...




सुषमा विंग्स का 6 अप्रैल को मेगा मेडिकल जांच शिविर
बड़ी संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति
निशुल्क जांच सुविधा भी उपलब्ध रहेगी
जगदलपुर : सुषमा विंग्स ऑफ कैंसर स्पोर्ट सोसाइटी के बैनर तले एक दिवसीय मेगा मेडिकल जांच शिविर का आयोजन स्थानीय माहेश्वरी भवन कुम्हारपारा जगदलपुर में 6अप्रैल, शनिवार को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक किया जा रहा है। जांच शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टर्स उपस्थित रहेंगे। संस्था सचिव सुनीता बोथरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आंख,दांत,चर्म रोग, न्यूरो, मधुमेह ,गयानो, यूरो, गेस्ट्रो, जनरल फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, विभिन्न प्रकार के कैंसर, हड्डी रोग विशेषज्ञों के साथ काउंसलिंग और बच्चों से जुड़ी बीमारी की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी।
शिविर में स्थानीय डाक्टरों की टीम के साथ रायपुर एम एम आई नारायणा हॉस्पिटल से सुनील ग्लोनियाल, वरुण शर्मा, भारत भूषण, अनुपम महापात्र, पंकज पटेल, समुंद्र नील सिन्हा, वैभव राज सिंह,विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। शिविर के दौरान ब्लड, शुगर, ई सी जी जैसी सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी।
शिविर में माहेश्वरी समाज से भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
जांच शिविर का पंजीयन 4 अप्रैल तक किया जा रहा है, पहले 500 पंजीयन कराने वालों को जांच में प्राथमिकता मिलेगी, पंजीयन और अधिक जानकारी के लिए सोनिया खन्ना, अर्पणा दुबे और अरुणा पिल्ले से मोबाइल नं. 9406078234,07999344462,