CG News : इलेक्ट्रिकल व्हीकल शोरूम में लगी भीषण आग, एक एक कर कई बैट्री हुई ब्लास्ट, एक महिला कर्मचारी बुरी तरह झुलसी, जांच में जुटी पुलिस…
छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां रखी 5 बैटरी ब्लास्ट हो गई जिससे वहां काम कर रही एक महिला कर्मचारी बुरी तरह झुलस गई।




भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां रखी 5 बैटरी ब्लास्ट हो गई जिससे वहां काम कर रही एक महिला कर्मचारी बुरी तरह झुलस गई। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। छावनी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नंदिनी रोड में स्थित प्रीत हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसके बाद वहां रखी पांच बैटरियां ब्लास्ट हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाने पर भी वह मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बड़े मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग भड़कने से वहां काम कर रही महिला सुभद्रा खुर्सीपार निवासी बुरी तरह चपेट में आ गई।
व्यापारी और आम लोगों ने मिलकर आग में काबू पाया उसके बाद महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। छावनी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।