बस इतनी सी बात पर मित्र ने युवक का रेत दिया गला, फाड़ दिया पेट... मौके पर हुई मौत ... हत्या की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप... कुंवरपुर में हुई वारदात।

बस इतनी सी बात पर मित्र ने युवक का रेत दिया गला, फाड़ दिया पेट... मौके पर हुई मौत ... हत्या की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप... कुंवरपुर में हुई वारदात।
बस इतनी सी बात पर मित्र ने युवक का रेत दिया गला, फाड़ दिया पेट... मौके पर हुई मौत ... हत्या की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप... कुंवरपुर में हुई वारदात।

नयाभारत सितेश सिरदार:–सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर मुख्य मार्ग में आज दोस्त ने ही युवक की हत्या कर दी। हत्या के तरीके आपके दिल दहला देंगे। आरोपी नीरज साहू पिता विजय साहू 21 वर्ष निवासी बाजारपारा लखनपुर ने पड़ोसी मुकेश यादव पिता स्वर्गीय शंकर यादव 30 वर्ष का चाकू से पहले गला रेता इसके बाद पेट फाड़ नृशंस हत्या कर दिया। पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ पुछताछ की तो उसने जो बताया उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि आरोपी शराब पीने का शौकीन था, परिजनों के द्वारा पूर्व में उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। जब वह वापस लौट कर आया तो मृतक मुकेश यादव अक्सर उसे नशेड़ी, पियक्कड़ कहकर चिढ़ाया करता था, जिससे आवेश में आकर उसने उसे कुंवरपुर पुलिया के पास लेजाकर हत्या किया। बताया जा रहा है कि मृतक नाता कद का था, वह निजी स्कूल में चलने वाली बस में काम किया करता था। उसकी आरोपी नीरज साहू के साथ दोस्ती भी थी। यह वारदात आज शनिवार 15 जून को प्रातः करीब 10 बजे हुई, उसने कुंवरपुर बांध घूमाने के बहाने बजाज पल्सर बाइक में बैठाकर कुंवरपुर नहर किनारे ले गया आरोपी युवक चाकू और डंडा भी रखा हुआ था नशे की बात को लेकर आरोपी युवक नीरज साहू ने मन बुद्धि युवक मुकेश यादव का गला रेट पेट फाड़कर अतडिया बाहर निकाल बेरहमी से हत्या कर दी और आरोपी युवक वापस अपने घर चला गया घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को मिली सूचना मिलते हैं थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया वहीं परिजनों के रिपोर्ट पर धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के खोजबीन में जुटे। चंदघंटे में ही पुलीस ने आरोपी नीरज साहू पिता स्वर्गीय विजय साहू बाजार पारा लखनपुर निवासी को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।