CG VIDEO: आपस में भिड़ी दो बाइक, डिप्टी CM विजय शर्मा ने रोक लिया काफिला, फिर जो हुआ, देखे वीडियो....
CG VIDEO, Two bikes collided with each other, Deputy CM Vijay Sharma stopped the convoy, what happened next, watch the video, While going from Kawardha to Ahiwara, Deputy Chief Minister Vijay Sharma stopped his convoy and immediately took the injured people to the hospital by vehicle, who were injured in a road accident due to a bike collision near Kawardha. Instructed the doctors of Kawardha for proper treatment.




Deputy CM Vijay Sharma
Kawardha: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। बाइक की आपसी टक्कर हो गई। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपना काफिला रोक लिया। गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कवर्धा के डॉक्टरों को उचित इलाज हेतु निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा से अहिवारा जा रहे थे। कवर्धा के ग्राम रानी सागर के पास ही दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। डिप्टी CM का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जिला कबीरधाम के ग्राम रानी सागर के पास आज एक दुःखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो बाइक सवार आपस में टकरा गए और सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने काफिले के साथ वहां से गुजर रहे थे, घायलों को देखते ही उपमुख्यमंत्री ने अपने काफिले को तुरंत रुकवाया और मानवीयता का परिचय देते हुए घायलों को अपने काफिले की गाड़ी में बैठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया और अस्पताल में बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने स्वयं घटना स्थल पर रुककर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से घायलों के इलाज की हर संभव मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।