CG- प्रदर्शन कर रहे ठेकाकर्मियों की बेदम पिटाई: प्लांट के बाहर कर रहे थे चक्काजाम, गार्ड्स ने दौड़ा-दौड़ाकर भांजी लाठियां, जमकर चले लाठी-डंडे....

जिंदल कंपनी के 04 सुरक्षा गार्ड्स पर पुलिस ने तत्काल दर्ज की एफआईआर प्रदर्शन कर रहे ठेका श्रमिकों के साथ मारपीट का मामला कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

CG- प्रदर्शन कर रहे ठेकाकर्मियों की बेदम पिटाई: प्लांट के बाहर कर रहे थे चक्काजाम, गार्ड्स ने दौड़ा-दौड़ाकर भांजी लाठियां, जमकर चले लाठी-डंडे....
CG- प्रदर्शन कर रहे ठेकाकर्मियों की बेदम पिटाई: प्लांट के बाहर कर रहे थे चक्काजाम, गार्ड्स ने दौड़ा-दौड़ाकर भांजी लाठियां, जमकर चले लाठी-डंडे....

Police registered FIR against 04 security guards of Jindal Company, Protesting contract workers assaulted

रायगढ़। जिंदल उद्योग के बाहर प्रदर्शन कर रहे ठेकाकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले जिंदल कंपनी के 04 सुरक्षा गार्ड्स पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामला संज्ञान पर आने पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सुरक्षा गार्ड्स ने प्रदर्शन कर रहे ठेकाकर्मियों दौड़ा-दौड़ाकर को लाठी-डंडों से पीटा था।

जिंदल के ठेका मजदूरो के श्रमिकों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान दिनांक 21 दिसंबर 2023 को जिंदल कंपनी के सुरक्षा गार्ड के द्वारा ठेका मज़दूर सदानंद चौहान के सिर में , दुर्गा चरण पटेल के पैर में लाठी डण्डे से मारने से चोटे आई है जिस पर तत्काल प्रार्थी सदानंद चौहान पिता मनबोधी चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी - किरोड़ीमल नगर रायगढ़ के सूचना पर थाना कोतरारोड में अपराध क्रमांक 578/23 धारा 307 आईपीसी क़ायम कर घटना कारित करने वाले आरोपियों 04 जिंदल कंपनी के सुरक्षा गार्ड को तत्काल गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया मामले का विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपी -

(1) संदीप यादव पिता राम अवतार यादव उम्र 21 साल निवासी नान्दपुर थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम सिक्योरिटी बैरक पुराना गेट पतरापाली कोतरारोड़।

(2) अलाउद्दीन पिता रफ़ीकुद्दीन उम्र 40 साल निवासी सागन थाना कैथल जिला कैथल हरियाणा हाल मुकाम सिक्योरिटी बैरक पुराना गेट पतरापाली हाल मुकाम सिक्योरिटी बैरक पुराना गेट पतरापाली कोतरारोड़।

(3) राजेश कुमार पिता स्वर्गीय सुरजन दास उम्र 43 निवासी जांबा थाना पुंडरी जिला कैथल हरियाणा हाल मुकाम सिक्योरिटी बैरक पुराना गेट पतरापाली कोतरारोड़।

(4) गणेश कुमार चौहान पिता लकेश्वर प्रसाद चौहान उम्र 40 साल निवासी अकलतरा वार्ड क्रमांक 02 थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम सिक्योरिटी बैरक पुराना गेट पतरापाली थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़।