CG Crime News : बाल सुधार गृह से भागे 7 नाबालिग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें, बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा पर उठे सवाल….
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना स्थित बाल सुधार गृह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। राजधानी के माना स्थित बाल सुधार गृह से हत्या के आरोपी सहित 7 नाबालिग फरार हो गए हैं।




रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना स्थित बाल सुधार गृह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। राजधानी के माना स्थित बाल सुधार गृह से हत्या के आरोपी सहित 7 नाबालिग फरार हो गए हैं। इसे सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला माना जा रहा है। पता चला है कि, रविवार सुबह 6 बजे ये सभी बाल अपराधी फरार हुए हैं। सभी आरोपी हत्या या हत्या के प्रयास के आरोप में बाल सुधार गृह में बंद बताए जा रहे हैं। माना पुलिस इन फरार बालकों की तलाश में जुट गई है।
एक दिन पूर्व ही मारपीट की घटना भी सामने आई थी , वही भागते हुए नाबालिग आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ये सभी नाबालिग आरोपी हत्या और हत्या के प्रयास के है। विभाग द्वारा माना थाना में मामले की शकायत की गई है , वही बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा पर कई बड़े सवाल खड़े हुए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।