CG - कलयुगी शिक्षक ने गुरु-शिष्य की परंपरा को किया कलंकित : 19 छात्राओं से किया हैवानियत, सहयोगी बनी महिला शिक्षका, पुलिस ने दोनों के खिलाफ दर्ज किया FIR......

जिले से गुरु-शिष्य परंपरा को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक स्कूल के शिक्षक ने अपने ही स्कूल की 19 छात्राओं का शोषण किया है। छात्राओं के साथ इस तरह की गंदी हरकतें करने के लिए शिक्षक को स्कूल की ही महिला शिक्षिका लगातार साथ देती रही है।

CG - कलयुगी शिक्षक ने गुरु-शिष्य की परंपरा को किया कलंकित : 19 छात्राओं से किया हैवानियत, सहयोगी बनी महिला शिक्षका, पुलिस ने दोनों के खिलाफ दर्ज किया FIR......
CG - कलयुगी शिक्षक ने गुरु-शिष्य की परंपरा को किया कलंकित : 19 छात्राओं से किया हैवानियत, सहयोगी बनी महिला शिक्षका, पुलिस ने दोनों के खिलाफ दर्ज किया FIR......

सूजरपुर। जिले से गुरु-शिष्य परंपरा को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक स्कूल के शिक्षक ने अपने ही स्कूल की 19 छात्राओं का शोषण किया है। छात्राओं के साथ इस तरह की गंदी हरकतें करने के लिए शिक्षक को स्कूल की ही महिला शिक्षिका लगातार साथ देती रही है। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक व शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। बहरहाल आरोपी शिक्षक व शिक्षिका दोनों फरार है। 

सूजरपुर जिले की एक स्कूल में पढ़ने वाली 19 छात्राएं स्कूल के शिक्षक की हैवानियत से डरी हुई है। परेशान छात्राओं ने शिक्षक की इस हरकत की शिकायत की है। छात्राओं ने पुलिस को आपबीती बताते हुए कहा कि शिक्षक द्वारा पढ़ाई के बहाने लगातार गलत हरकतें करते रहे हैं। अश्लील बातें करना और छेड़छाड़ करना उनके लिए आम बात हो गई थी। उनकी परेशानी ये कि इस तरह की हरकतों की बात सार्वजनिक रूप से कहीं बता भी नहीं पा रही थी। शिक्षक की हरकतें जब बढ़ने लगी तब परेशान छात्राओं ने अपनी आपबीती इस तरह बयान की है। 

शिक्षक सुमन कुमार रवि की हरकतों को लेकर पीड़ित छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई है। छात्राओं ने शिक्षा विभाग के आला अफसरों सहित अपने पैरेंट्स को अपनी दिक्कतों को बताया। शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच कराई। जांच में छात्राओं की शिकायत सही पाई गई है।

शिक्षिका पर भी एफआईआर

शिक्षक सुमन कुमार की गलत हरकतों पर पर्दा डालने वाली शिक्षिका पर भी विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। बहरहाल आरोपी शिक्षक और सहयोग देने वाली शिक्षिका पुलिस की पकड़ से दूरे फरारी काट कर हैं।