जेसीआरटी अध्यक्ष गरिमा अग्रवाल गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्ग जिन्हें कोविड-19 टीकाकरण संपूर्ण नहीं हुआ




जेसीआई रायपुर गोल्ड परिवार की ओर से
रायपुर। जेसीआरटी अध्यक्ष गरिमा अग्रवाल गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्ग जिन्हें कोविड-19 टीकाकरण संपूर्ण नहीं हुआ जैसे कि क्रॉसविंड अशोका हाइट्स डॉल्फिन प्लाजा कूल होम करसन स्टेट अवनी गार्डन और अन्य सभी कॉलोनी में आज हमने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर उनके कार्यालय में जाकर उनसे अपनी बात रखी और बताया कि बहुत सारी ऐसी कॉलोनी हैं जिनमें अभी तक टीकाकरण पूर्ण रूप से संपन्न नहीं हुआ है।
इसलिए उनसे भेंट करके अनुमति लेकर कल दिनांक 10 तारीख को जिला अस्पताल में सुबह 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक टीकाकरण के कार्यक्रम की अनुमति ली है अतः छत्तीसगढ़ के सभी नागरिक एवं महिलाओं से में अनुरोध करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और इस टीकाकरण के कार्यक्रम का लाभ लेकर छत्तीसगढ़ को करो ना मुक्त करने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।