CG- डॉक्टर गिरफ्तार BIG NEWS: नर्स से संबंध बनाने करता था अश्लील हरकतें...ड्यूटी में हॉस्पिटल में डॉक्टर ने की नर्स के साथ छेड़छाड़…फिर जो हुआ…डॉक्टर गिरफ्तार..डॉक्टर की करतूत जान रह जाएंगे दंग.....

Doctor arrested : Indecent acts used to make relation with nurse... Doctor molested nurse in hospital while on duty छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक शर्मनाक खबर निकल कर आ रही है ।नर्स के साथ डॉक्टर ने बलात्कार की कोशिश की। डॉक्टर के चंगुल से छूट कर किसी तरह नर्स ने अपनी इज्जत बचाई। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

CG- डॉक्टर गिरफ्तार BIG NEWS: नर्स से संबंध बनाने करता था अश्लील हरकतें...ड्यूटी में हॉस्पिटल में डॉक्टर ने की नर्स के साथ छेड़छाड़…फिर जो हुआ…डॉक्टर गिरफ्तार..डॉक्टर की करतूत जान रह जाएंगे दंग.....
CG- डॉक्टर गिरफ्तार BIG NEWS: नर्स से संबंध बनाने करता था अश्लील हरकतें...ड्यूटी में हॉस्पिटल में डॉक्टर ने की नर्स के साथ छेड़छाड़…फिर जो हुआ…डॉक्टर गिरफ्तार..डॉक्टर की करतूत जान रह जाएंगे दंग.....

Doctor arrested BIG NEWS: Indecent acts used to make relation with nurse... Doctor molested nurse in hospital while on duty

 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक शर्मनाक खबर निकल कर आ रही है ।नर्स के साथ डॉक्टर ने बलात्कार की कोशिश की। डॉक्टर के चंगुल से छूट कर किसी तरह नर्स ने अपनी इज्जत बचाई। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

 

मुंगेली जिले में रहने वाली 26 वर्षीय युवती सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला चौक में स्थित वंदना अस्पताल में स्टाफ नर्स है। नर्स का कहना है कि डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन लगातार उससे छेड़छाड़ करते हैं। मना करने पर गाली गलौच कर धमकी देता था। नौकरी के चलते वह उसकी हरकतों को नजरअंदाज करती रही। जिससे डॉक्टर की हिम्मत बढ़ गई। नर्स ने बताया कि रविवार की सुबह 11 बजे वे ड्यूटी करने अस्पताल गई हुई थी।

 

दोपहर 1 से 2 बजे के बीच जब वो खाली कमरे में अकेले काम कर रही थी तभी डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन वहां पहुँचे। नर्स को अकेली पाकर डॉक्टर ने गलत नियत से उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करते हुए उसे उठा लिया। फिर बलात्कार की नीयत से उसे उठा कर मरीजो के लिए रखे गए खाली बेड में पटक दिया। डॉक्टर के रुख को देखते हुए नर्स डर गई और किसी तरह अपने आप को डॉक्टर के चंगुल से छुड़ा कर कमरे से बाहर भागी।