CG में युवक-युवती की मौत: देर रात भीषण सड़क हादसा... पिकनिक मनाकर लौट थे... कार का टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार कार... 3 की हालत गंभीर.....

Chhattisgarh Road Accident, Death of young man-minor girl, High speed car overturned due to tire burst, 3 in critical condition, Bilaspur: भीषण सड़क हादसे में युवक युवती की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सकरी थाना क्षेत्र में हुआ. पांच लोग पिकनिक मनाने के लिए कोटा स्थित कोरी डेम गए थे. कार में युवक और लड़कियां सवार थे. हादसे में कार सवार युवक और नाबालिग अंदर फंस गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

CG में युवक-युवती की मौत: देर रात भीषण सड़क हादसा... पिकनिक मनाकर लौट थे... कार का टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार कार... 3 की हालत गंभीर.....
CG में युवक-युवती की मौत: देर रात भीषण सड़क हादसा... पिकनिक मनाकर लौट थे... कार का टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार कार... 3 की हालत गंभीर.....

Chhattisgarh Road Accident, Death of young man-minor girl, High speed car overturned due to tire burst, 3 in critical condition

 

Bilaspur: भीषण सड़क हादसे में युवक युवती की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सकरी थाना क्षेत्र में हुआ. पांच लोग पिकनिक मनाने के लिए कोटा स्थित कोरी डेम गए थे. कार में युवक और लड़कियां सवार थे. हादसे में कार सवार युवक और नाबालिग अंदर फंस गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

 

कार सवार सभी युवक-युवतियां रात करीब 11 बजे वापस बिलासपुर लौट रहे थे. अभी उनकी कार सकरी क्षेत्र के भरनी रोड के पास पहुंची थी. तभी अचानक कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई. देखते ही देखते कार सड़क में तीन गुलाटी मारते हुए सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे के बाद कार सवार युवक-युवतियां अंदर फंस गए. पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से तीन घायलों को बाहर निकाला.

 

युवक की पहचान पुलिस लाइन निवासी आरजू जायसवाल (24) और बैकुंठपुर निवासी श्रेया सिंह (16) के रूप में की गई है. श्रेया आसमा सिटी कॉलोनी में रहती थी. पुलिस इस हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए सिम्स ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.