CG- कोरोना से 2 मौत ब्रेकिंग: आज बढ़े नए केस... आज मिले इतने नए मरीज... 2 मौत भी... देखें Corona Bulletin.....

corona virus update chhattisgarh 1 September 2022 CG- Breaking 2 deaths from Corona: increased new cases... so many new patients found today... 2 deaths too... See Corona Bulletin कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 120 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 833 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update)

CG- कोरोना से 2 मौत ब्रेकिंग: आज बढ़े नए केस... आज मिले इतने नए मरीज... 2 मौत भी... देखें Corona Bulletin.....
CG- कोरोना से 2 मौत ब्रेकिंग: आज बढ़े नए केस... आज मिले इतने नए मरीज... 2 मौत भी... देखें Corona Bulletin.....

corona virus update chhattisgarh 1 September 2022

रायपुर नया भारत डेस्क । कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 120 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 833 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update) 

 

आज 120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 160 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।((Chhattisgarh corona update) )

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1173856 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1158911मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 833है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14112 मौतें हो चुकी हैं. (Chhattisgarh corona update)

छत्तीसगढ़ में आज 6 हजार 925 सैम्पलों की हुई जांच
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.73 प्रतिशत


• आज 01 सितम्बर की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.73 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 6 हजार 925 सैंपलों की जांच में 120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


प्रदेश के 24 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आजकोरोना का कोई नया मामला नहीं आया
प्रदेश के 06 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही


● प्रदेश में आज 01 सितम्बर को 24 जिलों सुकमा, बलौदाबाजार, कबीरधाम, जशपुर एवं रायगढ़ से 01-01, मुंगेली, कोंडागांव, बस्तर, सूरजपुर एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 02-02, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बेमेतरा एवं धमतरी से 03-08, बीजापुर, महासमुंद एवं राजनांदगांव से 04-04, बालोद एवं बिलासपुर से 06-06, कोरिया से 07, बलरामपुर से 09. दुर्ग से 13, रायपुर से 19, सरगुजा से 21 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।


● प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 06 जिले नारायणपुर, सुकमा एवं बीजापुर 04-04, दंतेवाड़ा में ००. कोंडागांव में ०६. गरियाबंद में 99 कोरोना सक्रिन्त्य मरीजों की संख्या रही।