CG ब्रेकिंग: 15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म.... एक साल से आरोपी डरा धमकाकर कर रहे थे प्रताड़ित.... फिर जो हुआ.... बच्ची से रेप के पांच आरोपी गिरफ्तार.....

CG ब्रेकिंग: 15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म.... एक साल से आरोपी डरा धमकाकर कर रहे थे प्रताड़ित.... फिर जो हुआ.... बच्ची से रेप के पांच आरोपी गिरफ्तार.....

राजनांदगांव 27 मई 2021। नाबालिक के साथ दुष्कर्म के 05 प्रकरणों के सभी 05 आरोपी को महज 02 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला राजनांदगांव के चौकी चिखली का है। आरोपी नाबालिग लड़की को डरा धमकाकर पिछले एक साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे। तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद वारदात में शामिल 5 आरोपियों को शहर के मोतीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

 

जानकारी के मुताबिक नाबालिक पीडिता के माता के लिखित रिपोर्ट पर कि मोतीपुर चंदननगर निवासी आरोपियो द्वारा उसकी बेटी के साथ अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग दिनांक को जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया है व किसी को बताने पर जान से मार देने कि धमकी दिया गया था ।रिपोर्ट पर अपराध कमाक क्रमश: 272/21,273 / 21.274 / 21,275 / 21,276 / 21 धारा 376 (2) (झ) 506 भादवि एवं 4.6 पाक्सो एक्ट कायम किया गया।

 


महज के 02 घण्टो के भीतर उपरोक्त सभी मामलों के आरोपियो कमशः (1) अरूण सिन्हा पिता गोपाल सिंन्हा उम्र 23 साल ( 2 ) प्रमोद कुमार गोड पिता नारायण गोड उम्र 26 साल (3) विजय देवांगन पिता दीपक देवांगन उम्र 29 साल (4) दिनेश रावटे पिता रैनुराम रावटे उम्र 39 (5) आकाश देवांगन पिता दिलीप देवांगन उम्र 26 साल सभी निवासी मोतीपुर चंदन नगर वार्ड नम्बर 03 राजनांदगांव को पकड़ लिया गया। उक्त आरोपीयो को आज दिनांक 27/05/2021 को ही न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। 5 युवक पिछले एक साल से 15 साल की नाबालिग को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे।