CG मासूम भाई-बहन की मौत: शादी की खुशियां मातम में बदली,दो बच्चे नदी में बहे,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल....
छत्तीसगढ़ में शादी में शामिल होने रिश्तेदारी में गए दो बच्चों की नदी में डूब कर मौत हो गई। जिसके चलते शादी समारोह में मातम पसर गया। दोनों बच्चे शादी समारोह में परिजनों के व्यस्त होने पर आज सुबह अकेले ही नदी में नहाने चले गए थे और वहां डूब गए। जब उनके रिश्तेदार नदी में नहाने पहुंचे तब उनकी चप्पल और कपड़े किनारे पड़ी देखकर उन्हें हादसे की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना उरगा थाना क्षेत्र की है।




Death of CG innocent siblings
कोरबा। छत्तीसगढ़ में शादी में शामिल होने रिश्तेदारी में गए दो बच्चों की नदी में डूब कर मौत हो गई। जिसके चलते शादी समारोह में मातम पसर गया। दोनों बच्चे शादी समारोह में परिजनों के व्यस्त होने पर आज सुबह अकेले ही नदी में नहाने चले गए थे और वहां डूब गए। जब उनके रिश्तेदार नदी में नहाने पहुंचे तब उनकी चप्पल और कपड़े किनारे पड़ी देखकर उन्हें हादसे की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना उरगा थाना क्षेत्र की है।
इस घटना में मासूम भाई-बहन की मौत की खबर के बाद अब शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी हैं।
बच्चों की मौत का ये मामला उरगा थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि उरगा थाना के देउरमाल गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में परिवार के लोग शामिल होने पहुंचे थे। परिवार में आये दो बच्चें 6 साल की ज्योत्सना और 3 साल का रेयांश अपने बड़े पिताजी के साथ गांव के ही समीप स्थित हसदेव नदी में नहाने गये थे। घर के लोगों के साथ नदी में उतरे दोनों भाई-बहन अचानक नदी के तेज प्रवाह में बहकर डूबने लगे।
जब तक घरवालों को खबर होती, तब तक दोनों बच्चें बह गये थे। आनन फानन में बच्चों की खोजबीन शुरू की गयी। काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों का शव बरामद किया जा सका। उधर इस घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया। शादी के घर में बच्चों की मौत की खबर के बाद मातम व्याप्त हैं। इस घटना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया हैं।