CG- युवती ने की खुदकुशी: प्रेमी बोला- मर जाओं, फिर जो हुआ, प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने से ट्रेन के सामने कूदी प्रेमिका, प्रेमी गिरफ्तार....
Chhattisgarh Crime, girl committed suicide, Girlfriend jumped in front of train after being cheated in love affair, boyfriend arrested ️जांजगीर-चांपा। प्रेमी की प्रताडना से तंग आकर युवती ने खुदकुशी की। प्रेमिका ट्रेन के सामने कुद कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला आरोपी नैला पुलिस के हत्थे चढ़ा।️ आरोपी नरेश सूर्यवंशी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। चौकी नैला का मामला है।




Chhattisgarh Crime, girl committed suicide, Girlfriend jumped in front of train after being cheated in love affair, boyfriend arrested
️जांजगीर-चांपा। प्रेमी की प्रताडना से तंग आकर युवती ने खुदकुशी की। प्रेमिका ट्रेन के सामने कुद कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला आरोपी नैला पुलिस के हत्थे चढ़ा।️ आरोपी नरेश सूर्यवंशी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। चौकी नैला का मामला है।
चौकी नैला के मर्ग क्र0 95/2019 धारा 174 जा0फौ0 की जांच के दौरान मृतिका के परिजनों के कथनों के आधार पर पाया गया कि मृतिका का अमरैयापारा निवासी नरेष सूर्यवंशी के साथ प्रेम प्रसंग था। घटना दिनांक 19.07.2019 को मृतिका अपने प्रेमी नरेष को कई बार फोन की थी। नरेष सूर्यवंषी के द्वारा मृतिका को जाओं मर जाओं, जो करना है, कर लो कहने पर मृतिका के द्वारा नहरियाबाबा मंदिर के पास ट्रेन के सामने कुद कर आत्महत्या कर ली।
मर्ग जांच में मृतिका को उसके प्रेमी नरेश सूर्यवंशी द्वारा आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 306 भादवि0 का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी नरेष सूर्यवंषी उम्र 21 वर्ष निवासी अमरैयापारा को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।