बिरकोना संकुल बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बिरकोना और रहमानकापा का रहा दबदबा




पण्डरिया- बिरकोना संकुल में दो दिवसीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार एवम सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक एवम माध्यमिक विभाग के बच्चों का विविध खेल, अकादमिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। संकुल केंद्र अंतर्गत माध्यमिक विभाग से 2 एवं प्राथमिक विभाग से 9 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। खेल आयोजन का शुभारंभ विकास खंड शिक्षा अधिकारी फिरोज खान, विकासखंड स्रोत समन्वयक राकेश चंद्रवंशी, विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी चंद्राकर, सेवानिवृत्त पीटीआई शिक्षक वाय. के. कुलमित्र, संकुल समन्वयक हामिद खान एवं ग्राम पंचायत केशलीगोड़ान के सरपंच प्रतिनिधि जगेश राम पटेल के उपस्थिति में हुआ। कबीरधाम शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में खेलों के प्रति रुचि जागृत करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, जागरूकता पैदा करने तथा खेल भावना के विकास के साथ - साथ अधिगम कौशल को खेल से जोड़ कर बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में पहल किया गया है। प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक तथा छात्र उपयोगी पुरस्कार वितरण भी किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में ग्राम पंचायत केशलीगोड़ान के सरपंच प्रतिनिधि जगेश राम पटेल तथा ग्राम पंचायत बिरकोना के सरपंच सविता देवी चांदसे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशली गोड़ान के विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें सभी प्राथमिक सह माध्यमिक शाला के शिक्षकों में राजीव श्रीवास्तव, विजय चन्देल, शेख लतीफ, शिवकुमार बंजारा, सत्येंद्र चाँदसे, लता चाँदसे,रामप्यारी टेकाम, लक्ष्मण बाँधेकर,गिरधारी पड़वार, शिवसिंह राज, सुनील ठाकुर, शिवसिंह राज,द्वारिका ध्रुव,सुलभ श्रीवास्तव, पार्वती भास्कर,अर्चना धावलकर सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं,सफाई कर्मचारी, रसोईया, स्वास्थ्य विभाग की टीम, उपस्थित थे।
जिन्हें संकुल समन्वयक हामिद उल्ला खान के द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप कलम एवम पानी बॉटल भेंट करके सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शाला परिवार केशली गोडान को सभी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
मिडिल स्कूल बिरकोना बालिका वर्ग से विजेता खिलाड़ी फुगड़ी में श्रद्धा, सुलेख एवम कर्सिव राइटिंग में संतोषी, 200 मीटर दौड़ में अनुजा,गोला फेंक में संतोषी, 400 मीटर दौड़ में नीलम, 600 मीटर दौड़ में प्रतिज्ञा, सुई धागा में आरती, चित्रकला में संतोषी, ऊंची कूद में अनुजा, घड़ा दौड़ में नीलम प्रथम स्थान पर रहे।वही बिरकोना से ही बालक वर्ग में विजेता प्रतिभागियों में सुलेख में नेतराम, पहाड़ा में इंद्रपाल, गोला फेंक में मुकेश, बोरा दौड़ में मुकेश जूनियर, कन्वर्सेशन में बालक दास,100 मीटर दौड़ में राजा यादव, 200 मीटर एवम 600 मीटर दौड़ में मुकेश, सुई धागा में नीलेश, चित्रकला में बालक दास, विज्ञान मॉडल में वेद प्रताप, ऊंची कूद में मुकेश, और शतरंज में गौतम ने बाजी मारी, तथा सामूहिक खेल कबड्डी में बिरकोना ने एकतरफा और शानदार जीत हासिल की।
मिडिल स्कूल केशलीगोडान बालिका वर्ग से पहाड़ा में रजेशिया, लंबी कूद में काजोल, खो-खो और कबड्डी बालिका वर्ग में केसरी गुटान विजय रही 100 मीटर दौड़ में नम्रता,कलश सजा में सुनीता, रंगोली में डिगेश्वरी, फैंसी ड्रेस में चांदनी समूह नृत्य मे प्रथम तथा सामूहिक खेलों में अपने पहचान अनुरूप खो- खो और कबड्डी में शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी।
इसी प्रकार बालक वर्ग केशली को 400 मीटर दौड़ में उत्तम और त्रिटंगी दौड़ में प्रीतम और सोनू प्रथम रहे।
प्राथमिक विभाग के संपन्न हुए खेलों का परिणाम मिलाजुला रहा, जिसमें संकुल के समस्त 09 प्राथमिक शालाओं के सभी स्कूलों ने स्थान प्राप्त किया जिसमें फुगड़ी में योगेश्वरी केशली, सुलेख में रितिका श्याम रहमान कापा, पहाड़ा में भूमिका रहमान कापा, लंबी कूद में चमेली बदौरा, गोला फेक में सुकृति जामुनपानी, सुई धागा में राधिका बिरकोना, 100,200 और 400 मीटर दौड़ में संजना कुबा खुर्द, जलेबी दौड़ में दुर्गेश्वरी सगौना, कबड्डी एवम खो-खो में केशली, ऊंची कूद में शीतला केशली, रंगोली में दुर्गेश्वरी मोतीपुर, घड़ा दौड़ में चमेली बदौरा, फैंसी ड्रेस कुमारी आराध्या केशली, कुर्सी दौड़ में सुप्रिया रहमान कापा, ड इंग्लिश कन्वर्सेशन कुमारी सुकृति जामुनपानी, कलश सज्जा में कुमारी सुरुचि रहमान कापा,और समूह नृत्य में प्राथमिक शाला मोतीपुर के बच्चों ने बाजी मारी।
इसी तरह बालक वर्ग से सुलेख में सतीश यादव रहमान कापा, पहाड़ा में सुनील जामुनपानी, लंबी कूद में आकाश केशली, गोला फेक में अविनाश बदौरा, बोरा दौड़ दिलशान जामुनपानी, सुई धागा में युवराज रहमान कापा, 100 मीटर दौड़ में बालकृष्णा कुबा खुर्द, 200 मीटर दौड़ में सूरज कापा, 400 मीटर दौड़ लक्की बिरकोना, जलेबी दौड़ में अमन रहमान कापा, खो-खो और कबड्डी में केशली गोडान के बच्चों ने बाजी मारी, चित्रकला में तामेश्वर सगौना, ऊंची कूद खुशांत लोखान, त्रितंगी दौड़ में रहमान कापा, इंग्लिश कन्वर्सेशन में दिलशान जामुनपानी, फैंसी ड्रेस में पुष्कर रहमानकापा आदि बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्थान प्राप्त सभी बच्चों को सभी शिक्षकों द्वारा बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।