CG ब्रेकिंग : बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, करंट की चपेट में आने से PHE कर्मचारी की हुई दर्दनाक मौत.....

जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के राहौद में PHE कर्मचारी 11 KV तार की चपेट में आ गए। इससे अनिल तिवारी को गंभीर चोट आई थी, जिन्हें इलाज के बिलासपुर अपोलो में भर्ती कराया गया था।

CG ब्रेकिंग : बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, करंट की चपेट में आने से PHE कर्मचारी की हुई दर्दनाक मौत.....
CG ब्रेकिंग : बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, करंट की चपेट में आने से PHE कर्मचारी की हुई दर्दनाक मौत.....

जांजगीर चांपा। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के राहौद में PHE कर्मचारी 11 KV तार की चपेट में आ गए। इससे अनिल तिवारी को गंभीर चोट आई थी, जिन्हें इलाज के बिलासपुर अपोलो में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने के चलते उन्हें रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है।

दरअसल, राहौद की बालकुमारी पाण्डेय ने बताया कि उनके दामाद अनिल तिवारी, जो PHE कर्मचारी था। शादी के बाद से उनके घर राहौद में रह रहे थे। उनके घर के ऊपर से 11 KV का तार गुजरा हुआ है, जो घर से सटा है। इसे सुधार करने विद्युत विभाग को कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

7 जुलाई को छत में मरम्मत के दौरान अनिल तिवारी पॉलीथिन को ढंक रहे थे, तभी 11KV तार की चपेट में आ गए और वह बुरी तरह से झुलस गए। झटका लगने की वजह से जमीन पर गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी। घायल अनिल का इलाज बिलासपुर के बाद रायपुर में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान PHE कर्मचारी अनिल तिवारी की मौत हो गई।