CG- बैंककर्मी ने कार से कुचलकर गर्लफ्रेंड को मार डाला: दूसरी लड़की से करनी थी शादी, खौफनाक साजिश के 9 दिन बाद लिए 7 फेरे, फिर जो हुआ, मामला जान दंग रह जाएंगे आप.....

Chhattisgarh Crime News, mystery of dead body of woman found on national highway solved, accused lover arrested who killed girlfriend deceased by running over with car, Love affair became reason for murder

CG- बैंककर्मी ने कार से कुचलकर गर्लफ्रेंड को मार डाला: दूसरी लड़की से करनी थी शादी, खौफनाक साजिश के 9 दिन बाद लिए 7 फेरे, फिर जो हुआ, मामला जान दंग रह जाएंगे आप.....
CG- बैंककर्मी ने कार से कुचलकर गर्लफ्रेंड को मार डाला: दूसरी लड़की से करनी थी शादी, खौफनाक साजिश के 9 दिन बाद लिए 7 फेरे, फिर जो हुआ, मामला जान दंग रह जाएंगे आप.....

mystery of dead body of woman found on national highway solved, accused lover arrested who killed girlfriend deceased by running over with car, Love affair became reason for murder

बलरामपुर-रामानुजगंज। जंगल के पास मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिले महिला के शव की गुत्थी सुलझी। गाड़ी चढ़ा कर मृतिका की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मृतिका की हत्या का कारण प्रेम संबंध बना। आरोपी और मृतिका के बीच पूर्व से प्रेम संबंध था। दूसरी लड़की से शादी करने से पूर्व मृतिका को आरोपी रास्ते से हटाना चाहता था। दिनांक 19.11.2023 को अंवराझरिया जंगल बलरामपुर मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 343 पर एक महिला का शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी बलरामपुर हमराह स्टॉफ के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर हालात से अवगत होकर महिला को उठाकर तत्काल जिला चिकित्सालय बलरामपुर लाया गया। जहां चिकित्साधिकारी ने महिला को मृत होना बताया। 

घटना पर थाना बलरामपुर में मर्ग क्र. 73 / 23 धारा 174 द.प्र.सं. कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मृतिका महिला की पहचान पूजा देवांगन पिता हीराधन, जाति पनिका, उम्र 23 साल निवासी ग्राम सपना, थाना गांधी नगर, जिला सरगुजा के रूप में किये जाने पर आगामी दिवस को परिजनों को तलब कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों की टीप से शव का परीक्षण कराये जाने पश्चात पंचनामा कार्यवाही कर विधिवत पी.एम. कराया गया। 

एफ.एस.एल. टीम की घटना स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्ती पश्चात पी. एम. रिपोर्ट की क्यूरी करायी गयी क्यूरी पर पी.एम. कर्ता चिकित्साधिकारी ने वाहन की ठोकर से चोट आने से वाहय एवं आंतरिक चोट के कारण आंतरिक अंगों के डैमेज होने से मृत्यु होना लेख किया गया जबकि एफ.एस.एल. टीम की घटना स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन में वांछित फोटो संलग्न कर संपूर्ण चोट एवं शारीरिक स्थिती का उल्लेख किया है। घटना स्थल पर सड़क में मिले रक्त के धब्बे का पाया जाना घटना स्थल की पुष्टि करता है। 

इसके अतिरिक्त साक्षी प्रार्थी व मृतिका के पिता हीराधन पिता स्व. अमर साथ देवांगन उम्र 49 साल, राकेश पिता रामदास, जगदीश प्रसाद, किशन तिवारी पिता सचितानंद तिवारी, विवेक प्रताप सिंह पिता बी.सी. राठौर, सागर पिता हीराधन को तलब कर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर कथन अंकित किया गया जिन्होंने ग्रामीण बैंक रामानुजगंज में कार्यरत अजीत पाठक पिता मृत्युंजय पाठक के प्रेम करना एवं लगातार संपर्क में रहना लेख कराये साक्षीगण ने यह भी बताया कि अजीत पाठक का विवाह 28.11.2023 को होने वाला था।

मृतिका पूजा देवांगन उसे शादी करने से मनाकर घर जाने से रोक रही थी, जिस कारण वह उसे बलरामपुर के जंगल में बुलाकर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दिया है। संदेही अजीत पाठक पिता मृत्युंजय पाठक औरंगाबाद को तलब कर पूछताछ किया गया जिसने अपने कथन में लेख कराया कि वह दिनांक घटना को बाईक से बलरामपुर आकर मृतिका से मिला और उसे अंवराझरिया ले गया वहां से वापस बलरामपुर लाते समय वह बाईक से गिर गयी। काफी आगे जाने के बाद उसे ऐसा एहसास होने पर वापस जाकर देखा तो पूजा देवांगन गिरी पड़ी थी, वहां लोग खड़े थे जो पूजा देवांगन को मृत होना बता दिये। इसे सुनकर वह डर कर भाग गया। संदेही के कथन की तस्दीक पर उसके घर के बगल का सी. सी. टी. व्ही. फूटेज चेक किया गया जिसमें संदेही दिनांक घटना समय के पूर्व अपनी काली रंग की नेक्सॉन कार क्रमांक सी.जी.15डी. व्ही. 6495 से निकलना व घटना के बाद उसी कार से वापस आना स्पष्ट देखा गया संदेही को तलब कर पुनः पूछताछ पर उसने पूरी घटना को स्वीकार करते हुये लेख कराया कि वह दिनांक घटना को अपनी कार क्रमांक सी.जी. 15 डी. व्ही. 6495 से ही आया हुआ था और पूजा देवांगन के शरीर में गाड़ी चढ़ाना स्वीकार किया। संदेही अजीत पाठक के तलब कर घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सॉन कार क्रमांक सी. जी. 15 डी. व्ही. 6495 को अभिरक्षा में लेकर एफ.एस.एल. टीम से निरीक्षण कराया गया जिसमें बायें हेड लाईट के पास गुलाबी रंग के कपड़े का धागा फंसा पाया गया। बायें आगे का चक्का के मडगार्ड में कपड़े का रेशा फंसा पाया गया। वाहन के नीचे के भाग में निरीक्षण पर इंजन गार्ड में रगड़ के निशान होना लेख किया गया है जिन्होंने अपने अभिमत में यह लेख किया है कि मृतिका के शरीर पर पाये गये चोट के निशान वाहन से आना प्रतीत होता है। मृतिका के मोबाईल का पैटिंग व कॉल डिटेल का अवलोकन किया गया जिस पर पाया गया कि मृतिका को आरोपी बलरामपुर में बुलाया था, और उसे कलेक्ट्रेट बलरामपुर के पास से अपने कार में बैठाकर अंवराझरिया घाटी जंगल की तरफ ले गया। दोनों के मध्य काफी देरी तक बातचीत होते रही बात चीत के दौरान मृतिका गाड़ी से उतरकर जंगल के अंदर तरफ भी गयी थी जिसे वह बातचीत कर समझा कर वापस बुला लिया। चूंकि आरोपी की शादी दिनांक 28.11.2023 को नीयत थी और मृतिका उससे अनन्य प्रेम करती थी किसी भी कीमत पर उससे अगल नहीं रहना चाहती थी वह आरोपी के घर तक उसके साथ जाना चाहती थी व अन्य महिला से शादी करने से मना कर रही थी व बार बार साथ रहने एवं उसके घर ले जाने को विवश कर रही थी जिस कारण आरोपी लोक लाज एवं बदनामी हो जाने के डर से पूजा देवांगन को अपने रास्ते का कांटा समझ लिया और उसे ऐसा लगा कि यदि यह जीवित रहेगी तो या तो शादी में विघ्न उत्पन्न करेगी या वहां पहुंच कर कोई परेशानी खड़ा कर विवाह को रोकेगी इससे निजात पाने के लिये वह उसकी हत्या करने की आशय से दिनांक घटना समय को उस पर अपनी काले रंग की नेक्सॉन कार क्रमांक सी.जी.5डी. व्ही. 6495 को उस पर चढ़ा कर उसकी हत्या कर दिया।

घटना को एक सामान्य दुर्घटना का रूप देने की कहानी गढ़ा अजीत पाठक के द्वारा अपने नेक्सॉन कार से पूजा को ठोकर मारकर उस पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने से नेक्सॉन कार सामने से डेमेज हुई जिसे अजीत पाठक द्वारा घटना छुपाने के उददेश्य से औरंगाबाद ले जाकर कार का मरम्मत कराया गया है। अजीत पाठक से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने दिनांक घटना को पूजा देवांगन की हत्या करने के आशय से नेक्सॉन कार क्रमांक सी.जी. 15 डी.व्ही. 6495 को चढ़ाना स्वीकार किया। इसके अतिरिक्त घटना स्थल के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे पिकप चालक रतन त्रिपाठी पिता दिनेश त्रिपाठी निवासी भटगांव ने अपने कथन में यह लेख कराया कि वह घटना के बाद वहां पहुंचा और मृतिका को देखा। 

आरोपी के साथ मिलकर पूजा के शव को सड़क के किनारे रखा वहां एक अन्य ग्रामीण भी था आरोपी से पूछताछ पर यह भी तथ्य परिलक्षित हुआ कि वह मृतिका पर गाड़ी चढ़ाने के बाद यह तस्दीक करने आया था कि पूजा की मृत्यु हुई या नही तस्दीक पर पूजा के मृत पाये जाने पर आरोपी वहां से भाग गया। निरीक्षण घटना स्थल, कथन साक्षीगण, एफ.एस.एल की जांच प्रतिवेदन, पी.एम एवं क्यूरी रिपोर्ट, मृतिका व संदेही के मोबाईल से प्राप्त डाटा, कॉल व चैट डिटेल एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य तथा संपूर्ण मर्ग जांच पर यह पाया गया कि अजीत पाठक पिता मृत्युंजय पाठक का प्रेम संबंध पूजा देवांगन से था आरोपी अजीत पाठक का दिनांक 28.11. 2023 को शादी होना नीयत था जिसे पूजा देवांगन रोकना चाहती थी, जिस कारण आरोपी अपने रास्ते का कांटा हटाने के लिये पूजा देवांगन की हत्या के अलावा कोई अन्य विकल्प का नहीं होने पर उस पर अपनी कार चढ़ा कर उसकी हत्या कर दिया और वहां से फरार हो गया वह साक्ष्य को छुपाने के आशय से वाहन को परिवर्तित करा दिया और पूरी घटना को एक अगल कहानी के रूप में अलग मिथ्या ढंग से पेश किया। जो धारा 302, 201 भा.द.वि. के तहत दण्डनीय पाये जाने पर मर्ग जांच पर से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा हैं।